आइबीपीएस ने किया परीक्षा पैटर्न में बदलावपहले प्रारंभिक फिर मुख्य परीक्षा और इसके बाद होगा साक्षात्कारप्रतिनिधि, समस्तीपुर बैंकिंग सेक्टर में भी अब एसएससी और सिविल सेवा की तर्ज पर पीटी और मेंस परीक्षा ली जायेगी़ आइबीपीएस ने 2015 में होने वाली बैंक क्लर्क और पीओ की परीक्षा की सूचना जारी कर दी है़ बैंक प्रतियोगिता परीक्षा अब पास करना आसान नहीं होगा़ अब छात्रों को दो परीक्षा से गुजरना होगा़ पहले छात्रों को एक ही परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता था़ अब पहले प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) होगी और इसमें सफल होने के बाद मुख्य परीक्षा पास करनी होगी़ इसके बाद ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा़ इस बदलाव से लाखों छात्र प्रभावित होंगे़ बैंक परीक्षा में अक्सर फर्जीवाड़े की शिकायत मिलती थी़ कई बार परीक्षा में मेधावी को बिठाकर छात्र पास कर जाते थे़ साक्षात्कार में कुछ नहीं बोल पाते थे़ एक्सलेंट बैंक कोचिंग सह बैकिंग प्रतियोगिता विशेषज्ञ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आइबीपीएस ने परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है़ इसे वेबसाइट आइबीपीएस डॉट इन पर देख सकते हैं़ बदलाव से फर्जीवाड़ा रुकेगा़ इस साल बैंकों में दो लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी.अक्तूबर में ऑनलाइन परीक्षा आइबीपीएस पीओ की पीटी परीक्षा छह अक्तूबर से शुरू होगी़ यह 14 अक्तूबर तक चलेगी़ यह परीक्षा चार दिनों तक आठ चरणों में होगी़ इसकी मुख्य परीक्षा 15 दिनों के बाद ही हो जायेगी़ इसी तरह क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में होगी़ इसकी मुख्य परीक्षा तीन जनवरी को होगी़ इसके अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए प्री एग्जाम सितंबर और क्लर्क के लिए दिसंबर 2015 में परीक्षा होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसएससी सिविल सेवा की तर्ज पर होगी बैंकिंग परीक्षा
आइबीपीएस ने किया परीक्षा पैटर्न में बदलावपहले प्रारंभिक फिर मुख्य परीक्षा और इसके बाद होगा साक्षात्कारप्रतिनिधि, समस्तीपुर बैंकिंग सेक्टर में भी अब एसएससी और सिविल सेवा की तर्ज पर पीटी और मेंस परीक्षा ली जायेगी़ आइबीपीएस ने 2015 में होने वाली बैंक क्लर्क और पीओ की परीक्षा की सूचना जारी कर दी है़ बैंक प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement