21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों के साथ मिलकर की थी चंदन की हत्या

दलसिंहसराय : बल्लोचक गांव से अगवा सात वर्षीय बालक चंदन हत्याकांड़ में पुलिस ने हत्यारोपित एक युवक को दबोचने में कामयाबी हासिल की. धराया युवक उजियारपुर थाने के महिसारी गांव निवासी रामविलास सिंह का पुत्र मंजीत कुमार बताया जाता है. वहीं हत्या में संलिप्त उसके दो अन्य साथी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है. […]

दलसिंहसराय : बल्लोचक गांव से अगवा सात वर्षीय बालक चंदन हत्याकांड़ में पुलिस ने हत्यारोपित एक युवक को दबोचने में कामयाबी हासिल की. धराया युवक उजियारपुर थाने के महिसारी गांव निवासी रामविलास सिंह का पुत्र मंजीत कुमार बताया जाता है. वहीं हत्या में संलिप्त उसके दो अन्य साथी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है. दोनों की तलाश की जा रही है.
मामले को लेकर थाना पहुंचे कु छ ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक मृत बच्चे के घर के समीप नौकर का काम करता था. वहीं बच्चे की हत्या तो पूर्व में ही कर चुका है. लेकिन बच्चे के घरवाले से रुपया मांगने आया था. इसी दौरान उसे दबोचा गया. पुलिस के समक्ष थाने पर पूछताछ में धराये युवक मंजीत ने बल्लोचक के हरिलाल सिंह के सात वर्षीय पुत्र चंदन के हत्या में संलिप्तता स्वीकार की है.
मामले को लेकर पुलिस के सामने खुलासा करते हुए उसने अपने दो अन्य दोस्तों विवेक व दीपक के साथ हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकारी. कहा कि पूर्व में हरिलाल सिंह के घर में चोरी की घटना को लेकर उसका एवं दोस्तों की काफी बेइज्जती गांव में की गई थी. इसी का बदला लेने के लिये उसने दोस्तों विवेक व दीपक के साथ मिलकर गाछी में खेल रहे चंदन को उठाया और उसे पांड़ बसढ़िया चौर में ले गया.
जहां दो दिनों तक उसे रखा. इस दौरान उसने उसके घर फोन कर पचास हजार रुपये की फिरौती की मांग की. लेकिन बच्चे के काफी शोर मचाने व मुंह व गला दबाने पर वहीं मर गया. तब उसे वहीं गाड़ दिया. ग्रामीणों व परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मृत बच्चे के घर में चोरी या बुरी नीयत से घर में घुस आये युवक को लोगों ने दबोचा था. इसको लेकर पंचायत स्तर पर बात भी हुई थी. तब मामला रफा दफा भी हो गया था.
इसी को लेकर युवक की घटना को अंजाम देने की बात बता रहा है. दबी जबान में लोग अवैध संबंध के विरोध की भी चर्चा कर रहे थे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि बच्चे की हत्या आरोपियों ने पहले ही कर दी थी. मोड़ने के उद्देश्य से फिरौती को लेकर फोन करने की बात बता रहा है.वहीं पूछताछ के दौरान चोरी या अवैध संबंध की बात भी सामने आ रही है. इसको लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें