10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले दस विकास मित्रों को नोटिस

हसनपुर. प्रखंड के पंचायत समिति भवन में प्रखंडकर्मियांे की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने की. बैठक में पंचायत समिति, विकास मित्र व इंदिरा आवास सहायकांे ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिवों को बीडीओ श्री यादव ने सोमवार तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वाउचर जमा कर करने का निर्देश […]

हसनपुर. प्रखंड के पंचायत समिति भवन में प्रखंडकर्मियांे की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने की. बैठक में पंचायत समिति, विकास मित्र व इंदिरा आवास सहायकांे ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिवों को बीडीओ श्री यादव ने सोमवार तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वाउचर जमा कर करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं होने पर पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पंचायत में पंचायत व पंचायत समिति की वैसी योजनाएं जिनको शुरू नहीं किया गया है उसे एक सप्ताह के अंदर या तो काम को समाप्त कर दें या राशि प्रखंड को लौटाने को कहा. इंदिरा आवास सहायक को 15 -16 के लाभुकों की सूची एनआइएस पर लोड करने, इंदिरा आवास की विस्तृत जानकारी लाभुकों को देने, वैसे कालाजार इंदिरा आवास सहायकों को लाल नोटिस देने का निर्देश दिया जो राशि का उठाव कर निर्माण कार्य नहीं को पूरा नहीं किया. अपने कायोंर् का प्रतिवेदन रिपोर्ट पंद्रह दिनों के अंदर कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद विकास मित्रों के द्वारा खाद्य सुरक्षा का रिपोर्ट जमा कराया गया. बैठक में नयानगर, देवधा, फुलहरा, देवड़ा, नकुनी, परिदह, रामपुर, शासन, मौजी , सुरहा पंचायत के विकास मित्र के द्वारा खाद्य सुरक्षा का रिपोर्ट नहीं जमा करने पर स्पष्टीकरण पूछा गया. मौके पर दिनेश प्रसाद सिंह, बालेश्वर राय, राजेंद्र यादव, प्रभु राय, सुरेश राय, शिव शंकर राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें