24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 एचएम के वेतन पर रोक

समस्तीपुर : जिले में संचालित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एचएम के द्वारा विभागीय आदेश की अनदेखी कर शिथिलता बरतना नियति बन चुकी है. इस की एक बानगी बुधवार को जब कार्रवाई आदेश के रूप में दिखाई पड़ी तो एचएम के बीच हड़कंप मच गया. डीपीओ स्थापना के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए डीइओ […]

समस्तीपुर : जिले में संचालित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एचएम के द्वारा विभागीय आदेश की अनदेखी कर शिथिलता बरतना नियति बन चुकी है. इस की एक बानगी बुधवार को जब कार्रवाई आदेश के रूप में दिखाई पड़ी तो एचएम के बीच हड़कंप मच गया. डीपीओ स्थापना के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए डीइओ बीके ओझा ने 56 एचएम के वेतन पर रोक लगा दी है.
डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमद का लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र व एसी/डीसी से जुड़े यूसी की मांग की गयी तो कुछ ने जमा किया तो कुछ ने निर्देश को शत प्रतिशत पालन नहीं किया. जबकि बार बार सभी विद्यालयों के एचएम को दूरभाष से संपर्क कर कई बार स्मारित किया जा चुका है.
बैठक आयोजित कर सख्त निर्देश भी दिये जा चुके हैं. बावजूद यूसी जमा करने में शिथिलता बरती गयी. उन्होंने बताया कि मॉडल इंटर उच्च विद्यालय, उवि जितवारपुर, उवि हरपुर सिंघिया जगतसिंहपुर, उवि ध्रुवगामा, उवि सोरमार बघला, उवि जितवरिया, उवि पूसा, उवि कुबौलीराम, बाउवि पूसा, सर्वोदय उवि वैनी, उवि अख्तियारपुर चंदौली, उवि कस्तूरबा वैनी, उवि मोरवा, उवि बाघी, उवि ताजपुर, उवि रुपौली, उवि नरघोघी, उवि अख्तियारपुर खजुरी, उवि सरायरंजन, उवि बथुआ बुजुर्ग, उवि वारिसनगर, उवि किशनपुर, उवि भोरेशाहपुर, उवि परियोजना चकसलेम, उवि अंदौर, उवि सुल्तानपुर पूरब, छत्रधारी उवि दलसिंहसराय, उवि बंधारा, बाउवि दलसिंहसराय, परियोजना उवि रायपुर, उवि हसौली कोठी, उवि पचपैका, उवि भगवानपुर देसुआ, उवि समर्था, उवि मिश्रौलिया, बाउवि नरहन, उवि टभका, उवि सिरसी, उवि साखमोहन, उवि शिवाजीनगर, उवि बल्लीपुर, उवि रोसड़ा, हरिवंशनारायण उवि, उवि भिरहा, उवि बैद्यनाथपुर, बीबीएन उवि रोसड़ा, बाउवि रोसड़ा, उवि नयानगर, आरबी उवि नयानगर, परि. उवि मंगलगढ, उवि पटसा, उवि सखवा, उवि मालदह, परि. बाउवि सिंघिया, उवि लगमा के एचएम के वेतन पर रोक लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें