शिवाजीनगर. प्रखंड के रानीपरती पंचायत के दर्जनो किसानों ने धान क्र य केंद्र प्रभारी एवं बीसीओ पर मनमानी किये जाने का विरोध करते हुए आक्र ोश व्यक्त किया है. उक्त पंचायत के किसान निदार्ेष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह,अनुरंजन सिंह, मंजू देवी ने जिलाधिकारी,डीसीओ को एक आवेदन देते हुए शिकायत किया है. आवेदन मे कहा गया है की 15 दिनों पूर्व 160 क्वींटल हाइब्रिड किस्म पायोनियर पीएचआइ 71 धान तौल करवा दिया था. धान की नमूना भी पदाधिकारियों को दिया गया बावजूद हम सभी किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है साथ ही दरवाजे पर रखे धान की जांच कराने की मांग की है. इधर प्रखंड के कई किसानों का कहना था कि यहां किसानों को कम लाभ मिलता है वहीं व्यापारियों की चांदी कट रही है. प्रखंड के दसौत पैक्स अध्यक्ष राम अनुज राय ने विभागीय पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि क्र य केंद्र की गोदाम भर जाने की बहाना बनाकर मेरे पैक्स की धान क्र य नहीं लिया जाता है, जिससे किसानों एवं हमारे बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है. अभी भी दसौत पंचायत के किसानों के दरवाजे पर 5000 हजार क्वींटल से अधिक धान रखा हुआ है. यदि इस सप्ताह में धान नहीं लिया गया तो किसानों के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा.
Advertisement
क्रय केंद्र पर मनमानी से किसानों में आक्रोश
शिवाजीनगर. प्रखंड के रानीपरती पंचायत के दर्जनो किसानों ने धान क्र य केंद्र प्रभारी एवं बीसीओ पर मनमानी किये जाने का विरोध करते हुए आक्र ोश व्यक्त किया है. उक्त पंचायत के किसान निदार्ेष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह,अनुरंजन सिंह, मंजू देवी ने जिलाधिकारी,डीसीओ को एक आवेदन देते हुए शिकायत किया है. आवेदन मे कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement