फोटो संख्या : 7विद्यापतिनगर. स्वेत क्रांति के लिये कमरतोड़ मेहनत करने वालों की बदतर हालात को ले किसान सेवा संध ने किसान जागरुकता रथ निकाला़ बुधवार को विद्यापति धाम में पूजा अर्चना के साथ हरी झंडी दिखा रथ को संघ के संयोजक सह जिला पार्षद रंजीत निर्गुनी ने रवाना किया़ इस अवसर पर श्री निर्गुनी ने कहा कि किसानों को अपने हक की लड़ाई के लिये आगे आना होगा़ कहा कि अलग अलग संगठन के लोग एक जुटता प्रदर्शित कर अपने हक को प्राप्त कर रहें हैं वहीं दूध उत्पादक किसानों के बदतर हालात के लिये लड़ाई लड़ने वाले अब तक मांद में छिपे हैं़ जिससे उनका जीवन आज भी अभावों का दंश झेल रहा है़ उन्होंने बताया कि जागरुकता रथ जिले के गांव गांव में भ्रमण कर दूध उत्पादक से दूध के लाभकारी मूल्य डेहरी प्रबंधक से देने की मांग करेंगे. इसके तहत 18 मार्च को मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संध हरपुर एलौथ चलने का आह्वान किया जा रहा है. जागरुकता रथ के परिभ्रमण के साथ साथ 15 मार्च से इसे लेकर पद यात्रा किया जाएगा़ जो दलसिंहसराय, सरायरंजन, उजियारपुर, मोरवा, विद्यापतिनगर आदि जगहों से गुजरेगा़ किसान सेवा संध के अध्यक्ष बैधनाथ चौधरी ने कहा कि एसएनएफ का मानक 30 साल पूर्व निर्धारित किया गया़ इतने वर्षों से पुराने मानकों पर ही डेयरी कार्य कर रहा है़ मौके पर संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य रामवरण राय, मो नईम उददीन, चंद्रशेखर राय, रामअशीश राय, शील कुमार राय, राजेश चौधरी राकेश यादव आदि थे़
Advertisement
दुग्ध उत्पादक की समस्या को ले निकला जागरुकता रथ
फोटो संख्या : 7विद्यापतिनगर. स्वेत क्रांति के लिये कमरतोड़ मेहनत करने वालों की बदतर हालात को ले किसान सेवा संध ने किसान जागरुकता रथ निकाला़ बुधवार को विद्यापति धाम में पूजा अर्चना के साथ हरी झंडी दिखा रथ को संघ के संयोजक सह जिला पार्षद रंजीत निर्गुनी ने रवाना किया़ इस अवसर पर श्री निर्गुनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement