डंडी तराजू व अप्रमाणित बाटों का प्रयोग धड़ल्ले से बाटों के सत्यापन में झिकझिक बना बाधक प्रतिनिधि, खानपुरमाप तौल विभाग की उदासीन रवैये के कारण उपभोक्ताओं का खुलेआम शोषण हो रहा है. सामानों के दामों में बेतहाशा उछाल से जहां लोगों के बजट में बे्रक लग गया है. वहीं अप्रमाणित बाटों व डण्डी वाला तराजू से उपभोक्ता ठगी के शिकार हो रहे हैं. आलम यह है कि लोगों को सही वजन का सामान नहीं मिल पा रहा है. आम उपभोक्ताओं की सही वजन से सामान मुहैया कराने के सरकारी व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए अधिकतर दुकानदार खुलेआम आर्थिक दोहन कर रहे हैं. खासकर हाट बाजारों के सब्जी, मीट, मछली, चक्की आदि दुकानों में ईंट लोहे व पत्थर के बने बाटों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जाता है. सूत्रों की माने तो बाजार में सब्जी, मीट, मछली के अधिकतर विक्रेताओं के पास बहुत पुराना व अप्रमाणित बाट एवं डण्डी वाला तराजू है जिस कारण अशिक्षित लोग इन दुकानदारों के आगे ठगी का शिकार हो रहे हैं. इस कारण वजन को लेकर ग्राहकों व विक्रेताओं के साथ आये दिन नोकझोंक दिनचर्या में शामिल रहता है. कई बार तो दोनों के बीच हाट बाजार में हाथापाई की भी नौबत आ जाती है. कई व्यवसायियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बाटों का सत्यापन कराने में झिकझिक का सामना करना पड़ता है. इस कारण व्यवसायी परेशान रहते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
अप्रमाणित बाटों से उपभोक्ताओं का हो रहा शोषण
डंडी तराजू व अप्रमाणित बाटों का प्रयोग धड़ल्ले से बाटों के सत्यापन में झिकझिक बना बाधक प्रतिनिधि, खानपुरमाप तौल विभाग की उदासीन रवैये के कारण उपभोक्ताओं का खुलेआम शोषण हो रहा है. सामानों के दामों में बेतहाशा उछाल से जहां लोगों के बजट में बे्रक लग गया है. वहीं अप्रमाणित बाटों व डण्डी वाला तराजू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement