35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर में पांच केंद्रों पर सभा स्थगित

समस्तीपुर. कल्याणपुर में सेविका के 14 व सहायिका की 12 रिक्तियां हैं. प्रखंड में 21 फरवरी से आम सभा होगी. हालांकि विभाग की ओर से तैयार तिथि में पांच केंद्रों पर आम सभा स्थगित कर दी गयी है. इसमें कुढ़वा के केंद्र 33,37, लदौरा के केंद्र 18,वासुदेवपुर के केंद्र 176, व चकमहेसी के केंद्र 32 […]

समस्तीपुर. कल्याणपुर में सेविका के 14 व सहायिका की 12 रिक्तियां हैं. प्रखंड में 21 फरवरी से आम सभा होगी. हालांकि विभाग की ओर से तैयार तिथि में पांच केंद्रों पर आम सभा स्थगित कर दी गयी है. इसमें कुढ़वा के केंद्र 33,37, लदौरा के केंद्र 18,वासुदेवपुर के केंद्र 176, व चकमहेसी के केंद्र 32 शामिल हैं. इसमें केंद्र 33 पर जांच प्रक्रिया चलने का हवाला दिया गया है. आम सभा की शुरुआत खरसंड पश्चिमी कें केंद्र 89 पर 21 फरवरी से होगी. पुरूषोतमपुर के केंद्र 41 पर 25 फरवरी और गोपालपुर कें केंद्र 132 पर 2 मार्च को आम सभा बुलायी गयी है. इसी तरह रामभद्रपुर के केंद्र 262 पर 3 मार्च और बरहेता के केंद्र 74 पर 9 मार्च को आम सभा की तिथि निर्धारित है. जबकि बेलसंडी के केंद्र 39 पर 10 मार्च और सैदपुर के केंद्र 160 पर 11 मार्च को आम सभा होगी. इसी तरह मालीनगर के केंद्र 165 पर 17 मार्च को सभा होगी. लदौरा के केंद्र 17 पर 19 फरवरी, मुक्तापुर के केंद्र 117 पर 20 फरवरी और रतवारा के केंद्र 4 पर 24 फरवरी को आम सभा होगी. बरहेता के केंद्र 3 पर 26 फरवरी ध्रुवगामा के केंद्र 169 पर 28 फरवरी व बरहेता कें केंद्र 78 पर 13 मार्च को आम सभा की तिथि निर्धारित की गयी है. गोराइ के केंद्र 133 पर 16 मार्च व जितवरिया के केंद्र 56 पर 23 मार्च को आम सभा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें