पंचायतों में 12 पदों पर होगा चुनावकल्याणपुर. प्रखंड के चार पैक्सों चुनाव को लेकर गतिविधियां शुरू हो गयी है. बता दें कि पूर्व में इन पैक्सों में कोरम के अभाव में पैक्स चुनाव नहीं हो पाया था. बीसीओ राजाराम ने बताया कि इन चारों पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ-साथ मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है. मतदाता सूची के अनुसार नामापुर पंचायत में 444, ध्रुवगामा में 765, सोरमार में 728, एवं सैदपुर 787 मतदाता बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद भी छूटे हुए मतदाता आगामी 20 जनवरी तक प्रखंड में दावा एवं आपत्ति के लिए आवेदन दे सकते हैं. वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 जनवरी को किया जायेगा. प्रखंड के नौं पंचायतों के पंच एवं वार्ड सदस्य के कुल 12 खाली पदों पर चुनाव कार्य कराये जायेंगे. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को अधिसूचना, नामांकन 6 फरवरी, संवीक्षा की अंतिम तिथि 9 फरवरी, अभ्यर्थी वापसी की अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित की गयी है. कलौजर के ग्राम कचहरी क्षेत्र सं0 2, मालीनगर के 7, सोमनाहा के 3, चकमेहसी के 4, रामभद्रपुर के 15, मुक्तापुर के 5, 15, भागिरथपुर के 11, तो वहीं ग्राम पंचायत के सोमनाहा के क्षेत्र संख्या 9, पुरुषोतमपुर के 6, रामभद्रपुर के 5 एवं ध्रुवगामा के 1 शामिल है. वहीं मतदान 1 मार्च एवं मतगणना 2 मार्च 2015 को निर्धारित की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चुनाव को लेकर पैक्सों में हलचल शुरू
पंचायतों में 12 पदों पर होगा चुनावकल्याणपुर. प्रखंड के चार पैक्सों चुनाव को लेकर गतिविधियां शुरू हो गयी है. बता दें कि पूर्व में इन पैक्सों में कोरम के अभाव में पैक्स चुनाव नहीं हो पाया था. बीसीओ राजाराम ने बताया कि इन चारों पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ-साथ मतदाता सूची का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement