फोटो :::शिवाजीनगर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले घिबाही पंचायत के महादलित परिवार के लोगों ने उजारे जाने के खिलाफ अंचल कार्यालय का घेराव कर ऑपरेशन बसेरा के तहत सभी लोगांे को बसाये जाने व क्षतिपूर्ति की मांग पर अड़े हुए थे. अंचल कार्यालय जाने के लिए सभी रास्ता पर महिला पुरुष झाड़ू डंडा लेकर जाम कर प्रसाशन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे. पार्टी के रामचंद्र महतो, सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, निरंजन कुमार, प्रयाग चंद्र मुखिया आदि लोगों ने संबोधित करते हुए कहा की एक तरफ राज्य सरकार वासविहीन महादलित परिवारों को भूमि देने की बात कह रही है. दूसरी ओर वर्षों पूर्व से बसे परिवार को उजार दिया गया. यह राज्य सरकार के कथनी व करनी में फर्क को रेखांकित करता है. इसकी घोर निंदा करते हुए उजाड़े गये सभी परिवारों को बसाने की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. अंत में सीओ के द्वारा जनवरी माह के बाद इसका निदान करवाने की कोशिश करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. मौके पर भुवनेश्वर लाल, राम मिलन पाठक, पार्टी के मो. सईद, राम कुमार चौधरी, राम प्रकाश महतो सहित पंचायत के दर्जनों महादलित परिवार के लोग मौजूद थे. बता दें कि कुछ दिन पूर्व हाइकोर्ट के आदेश पर घिबाही मठ के जमीन से सैकड़ांे लोगो का घर हटा कर अतिक्र मण हटाया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
महादलितों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव
फोटो :::शिवाजीनगर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले घिबाही पंचायत के महादलित परिवार के लोगों ने उजारे जाने के खिलाफ अंचल कार्यालय का घेराव कर ऑपरेशन बसेरा के तहत सभी लोगांे को बसाये जाने व क्षतिपूर्ति की मांग पर अड़े हुए थे. अंचल कार्यालय जाने के लिए सभी रास्ता पर महिला पुरुष झाड़ू डंडा लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement