समस्तीपुर : जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय,हरपुर एलौथ में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने की. इस अवसर पर बच्चों को कृमि मुक्ति के लिये दवा खिलायी गयी. कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर जिले में 1 से 19 वर्ष के 26 लाख 42 हजार 205 बच्चों व किशोरों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. आज के अभियान में छूटे हुये बच्चों को 7 मार्च को दवा खिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले के सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को दवा खिलायी जायेगी. जिले के 4264 आंगनबाड़ी केन्द्रों, 2851 सरकारी स्कूलों, 495 निजी स्कूलों के बच्चों को दवा खिलायी जायेगी. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 16 लाख 22 हजार 846 टेबलेट और स्कूलों पर दस लाख 19 हजार 359 टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं. इस तरह 26 लाख 42 हजार 205 टेबलेट वितरित किये जायेंगे. इसमें विभूतिपुर प्रखंड में 203351, बिथान प्रखंड में 104611, दलसिंहसराय प्रखंड में 138829, हसनपुर प्रखंड में 136517, कल्याणपुर प्रखंड में 202059, खानपुर प्रखंड में 119271, मोहनपुर प्रखंड में 75845, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 113807, मोरवा प्रखंड में 118168, पटोरी प्रखंड में 116351, पूसा प्रखंड में 87267, रोसड़ा प्रखंड में 139551, समस्तीपुर प्रखंड में 206299, सरायरंजन प्रखंड में 147523, शिवाजीनगर प्रखंड में 116701, सिंघिया प्रखंड में 125604, ताजपुर प्रखंड में 95309, उजियारपुर प्रखंड में 171087, विद्यापतिनगर प्रखंड में 107351 तथा वारिसनगर प्रखंड में 119701 बच्चों को दवा खिलायी जायेगी. इसके लिये विभाग के द्वारा दवा उपलब्ध करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है