उजियारपुर. जिस उजियारपुर का नाम प्रदेश से लेकर देश तक जाना जाता है. उसका रेलवे स्टेशन वर्षों से उपेक्षा का दंश झेलने को विवश है. पूरा स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है. हाल यह है कि यहां मात्र दो शौचालय है. लेकिन वह भी पानी के अभाव में बंद है. इससे महिला यात्रियों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. स्टेशन परिसर में दो चापाकल भी लगा है. लेकिन एक चापाकल प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर लगा है लेकिन वह भी देखरेख के अभाव में खराब है. जबकि दूसरा चापाकल प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर है. जहां यात्री अपनी प्यास बुझाते हैं. नहीं तो पानी खरीद कर पीने को विवश हंै. केंद्र सरकार की स्वच्छता अभियान से यह स्टेशन अछूता है. इसका नजीर यहां देखने को मिलता है. प्रतिदिन रेल यात्रा करने वाले रायपुर निवासी राजेश्वर राम व व्यवसायी महेंद्र सिंह समेत दर्जनों यात्रियों ने बताया कि स्टेशन को हजारों रुपये की प्रतिदिन आमदनी होती है. लेकिन विभागीय अधिकारियों के उपेक्षा दंश यहां के यात्री भुगत रहे हैं. उन्होंने अविलंब स्टेशन की दशा सुधारने की मांग की है. अन्यथा आंदोलन की राह धरने की भी बात बतायी. इस संबंध में पूछने पर स्टेशन अधीक्षक डीपी राय ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत खुद हमने सभी कर्मियों के साथ सफाई की थी. लेकिन यहा सफाई कर्मियों के अभाव के कारण स्टेशन परिसर में गंदगी रहती है. सभी समस्याओं के बारे वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है. लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मूलभूत सुविधा से वंचित उजियारपुर स्टेशन
उजियारपुर. जिस उजियारपुर का नाम प्रदेश से लेकर देश तक जाना जाता है. उसका रेलवे स्टेशन वर्षों से उपेक्षा का दंश झेलने को विवश है. पूरा स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है. हाल यह है कि यहां मात्र दो शौचालय है. लेकिन वह भी पानी के अभाव में बंद है. इससे महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement