10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू, राजेंद्र, लोहिया, भगत व खान टीम रहे विजयी

समस्तीपुर. शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेल महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को कक्षा द्वितीय से पंचम तक के छात्रों के बीच होने वाली काफी रोमांचकारी क्रिकेट मैचों का नजारा देखा गया. प्रथम मैच नेहरु व गांधी टीमों के बीच खेला गया. जिसमें नेहरु टीम विजेता रहा. विजेता टीम के […]

समस्तीपुर. शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेल महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को कक्षा द्वितीय से पंचम तक के छात्रों के बीच होने वाली काफी रोमांचकारी क्रिकेट मैचों का नजारा देखा गया. प्रथम मैच नेहरु व गांधी टीमों के बीच खेला गया. जिसमें नेहरु टीम विजेता रहा. विजेता टीम के कामराज 51 रन बनाकर व 2 विकेट लेकर मैच ऑफ द मैच रहे. द्वितीय मैच डॉ कलाम व डॉ राजेंद्र प्रसाद टीमों के बीच खेला गया. इसमें राजेंद्र प्रसाद की टीम विजेता रही. पीयूष तनेजा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. तृतीय मैच जेपी एवं लोहिया टीम के बीच खेला गया. इसमें लोहिया की टीम विजयी रही. लेकिन उप विजेता टीम के सोनू कुमार को मैच आफ द मैच का पुरस्कार मिला. चतुर्थ मैच भगत व आजाद टीम के बीच खेला गया. इसमें भगत की टीम विजेता रहे. इसी टीम सदाब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. अंतिम मैच बोस एवं खान टीम के बीच खेला गया. इसमें खान टीम विजयी रहे. इसी टीम के ताबीस को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत हुए. उद्घोषक व निर्णायक में करण कौशल, फिरदौश, अजहर शम्स व इहतेशाम थे. संचालन कविता रानी व शबीस्ता बतूल ने किया. मौके पर बीएन सिंह, संजीत सिंह, अरुण सिंह, संजीव सिंह, संजय सिंह, कफील अहमद, नीरज कुमार, दीपक कुमार, पीसी चौधरी, सूरज कुमार, गणेश कुमार, सुदीप कुमार, वीरेंद कुमार, अशलम रजा ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी. बता दें कि इस वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ 4 दिसंबर को हुआ था. समापन 13 दिसंबर को होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें