23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के अभाव में इंदिरा आवास के लाभार्थी असमंजस में

राशि के बिना दम तोड़ गये सरकारी व प्रशासनिक आदेश लाभुकों के खाते में सहायता राशि का नहीं हुआ स्थानान्तरणप्रतिनिधि, रोसड़ा इंदिरा आवास आवंटन में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद निचले स्तर पर योजना को अपेक्षित गति नहीं मिल पा रही है. इससे आमजनों के साथ साथ सरकारी कर्मी भी सकते में हैं़ आमजन […]

राशि के बिना दम तोड़ गये सरकारी व प्रशासनिक आदेश लाभुकों के खाते में सहायता राशि का नहीं हुआ स्थानान्तरणप्रतिनिधि, रोसड़ा इंदिरा आवास आवंटन में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद निचले स्तर पर योजना को अपेक्षित गति नहीं मिल पा रही है. इससे आमजनों के साथ साथ सरकारी कर्मी भी सकते में हैं़ आमजन योजना मद में राशि के लेट लतीफ आवंटन से हलकान हैं. वहीं सरकारी कर्मी आमजनों द्वारा की जा रही पूछताछ से परेशान. पिछले वित्तीय वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास के लिए भौतिक लक्ष्य के शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए कालबद्घ कार्यक्रम के तहत लाभुकों के बैंक खाते में सहायता राशि का स्थानांतरण किया जाना था जो उपरी स्तर से फंड उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण नहीं हो सका़ सरकार के इस महत्वाकांक्षी आवास योजना में बरती जा रही सुस्ती से नाराज मुखिया ललित कुमार यादव, विनोबा राम, लालटुन पासवान, संजीव राय, वीणा देवी, रौशनआरा आदि ने बताया कि 20 सितंबर 2014 को पूरे राज्य में 2014-15 के लक्ष्य के अनुरूप चयनित लाभुकों को आवास की स्वीकृति प्रदान करते हुए पूरे राज्य में एक ही दिन 15 नवंबर को लाभुकों के बैंक खाता में प्रखंड स्तर से राशि का हस्तानांतरण किया जाना था. लेकिन विभागीय स्तर से फंड उपलब्ध कराने में बरती गयी उदासीनता के कारण यह अभियान रोसड़ा प्रखंड में उद्देश्यहीन साबित हुआ है़ जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के प्रतीक्षारत लाभुकों को शीघ्र योजनामद की राशि उपलब्ध कराने के लिए सरकार एवं विभागीय सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें