खानपुर. पर्चाधारी वैसे लोग जो अब भी भूमि से बेदखल हैं उसे अधिकार दिलाने की ओर प्रशासन द्वारा कदम उठाया गया है. जिलाधिकारी के पत्रांक- 1610 के आलोक में पंचायत वार शिविर आयोजित कर ऑपरेशन बेदखल कार्य निष्पादन की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसमें वास्तविक पर्चाधारी जिसे भूमि दखल नहीं हो सका है. शिविर के माध्यम से इसका निष्पादन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए सीओ कमल कुमार ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर को सादीपुर, 13 दिसंबर को खानपुर दक्षिणी, 15 दिसंबर को बछौली, 16 दिसंबर को श्रीपुरगाहर पश्चिमी, 17 दिसंबर को खानपुर उत्तरी, 20 दिसंबर को श्रीपुरगाहर पूर्वी, 22 दिसंबर को हसनपुर, 23 दिसंबर को शोभन, 27 दिसंबर को पुरूषोत्तमपुरअन्नू व 31 दिसंबर को विशनपुर आभी पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर में वैसे पर्चाधारी जिन्हें पर्चा रहते हुए भूमि दखल नहीं हो पाया है, वे अपनी समस्या शिविर में पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं. सीओ ने बताया कि जिन शेष पंचायतों में अपरिहार्य कारणों से निर्धारित तिथि को शिविर का आयोजन नहीं हो सका है. एैसे पंचायतों में जिला से सलाह लेने के बाद खाली दिनों में शिविर की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी. वहीं 3 दिसंबर को रेबड़ा व 6 दिसंबर को खैरी में शिविर का आयोजन किया जा चुका है. सीओ ने बताया कि उक्त सभी शिविर का आयोजन पंचायत के पंचायत भवन पर किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
ऑपरेशन बेदखल निष्पादन की पंचायत वार तिथि घोषित
खानपुर. पर्चाधारी वैसे लोग जो अब भी भूमि से बेदखल हैं उसे अधिकार दिलाने की ओर प्रशासन द्वारा कदम उठाया गया है. जिलाधिकारी के पत्रांक- 1610 के आलोक में पंचायत वार शिविर आयोजित कर ऑपरेशन बेदखल कार्य निष्पादन की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसमें वास्तविक पर्चाधारी जिसे भूमि दखल नहीं हो सका है. शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement