फोटो संख्या : 3एंबुलेंस में लगेगा जीपीएस प्रणाली : डीएमप्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि विभाग के द्वारा पेंटावायलेंट टीकाकारण का शुभारंभ सात जनवरी से किया जायेगा. एक वर्ष तक के बच्चों को निमोनिया जैसे बीमारियों से बचाव के लिए यह टीकाकरण काफी लाभदायक है. यह टीका डीपीटी टीका के स्थान पर दिया जायेगा. इसे जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करना है ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके. जनहित में इस टीकाकरण को नि:शुल्क किया गया है. वहीं नियमित टीकाकरण में सुधार के लिए ड्यिलिस्ट एवं सर्वे पंजी का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया. एंबुलेंस सेवा को जीपीएस प्रणाली से जोड़ने की भी प्रक्रिया अविलंब शुरू करने की बात कही गयी. टीकाकरण में मोहिउद्दीननगर व कल्याणपुर की स्थिति खराब पायी गयी. जबकि विभूतिपुर, पूसा, वारिसनगर व दलसिंहसराय में संस्थागत प्रसव व टीकाकरण में भिन्नता पायी गयी. डीएम ने गंभीरता से लेते हुए सीएस को जांच करने का आदेश दिया. जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को प्रत्येक पीएचसी का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. इस क्रम में संविदा पर बहाल चिकित्सकों की सेवा अवधि विस्तार करने से पूर्व उनके कार्यो का मूल्यांकन व विभागीय मापदंड के तहत करने का निर्देश दिया गया. वहीं सांख्यिकी विभाग के द्वारा आयोजित बैठक में कृषकों की गणना के लिए पांच वर्गों में कृषकों को विभक्त किया गया है. सीमांत, लघु, अर्घ्य मध्यम व वृहित कोटि में विभक्त कर किसानों की गणना करनी है. कृषकों का रेंडम तरीके से चयन करने का भी निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
चार प्रखंडों में संस्थागत प्रसव व टीकाकरण में पायी गयी भिन्नता
फोटो संख्या : 3एंबुलेंस में लगेगा जीपीएस प्रणाली : डीएमप्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि विभाग के द्वारा पेंटावायलेंट टीकाकारण का शुभारंभ सात जनवरी से किया जायेगा. एक वर्ष तक के बच्चों को निमोनिया जैसे बीमारियों से बचाव के लिए यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement