14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा, शाहिल, कोमल, सन्नी व गीत ने मारी बाजी

फोटो संख्या : 5साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जारीप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को मोंटेसरी, नर्सरी, केजी एवं पहली कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच टॉफी रेस, चेयर रेस, 100 मीटर दौड़ व चम्मच गोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें नर्सरी […]

फोटो संख्या : 5साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जारीप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को मोंटेसरी, नर्सरी, केजी एवं पहली कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच टॉफी रेस, चेयर रेस, 100 मीटर दौड़ व चम्मच गोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें नर्सरी के चयेर रेस प्रतियोगिता में श्रद्धा प्रथम, आशना भारती द्वितीय व आमीन निशाद तृतीय स्थान पर रही. टॉफी रेस में कक्षा केजी के शाहिल सोनी प्रथम, रवि कुमार द्वितीय व सुशांत कुमार तृती स्थान पर रहे. इसी कक्षा के चम्मच गोली प्रतियोगिता में कोमल कुमारी प्रथम, अफीफा बानो द्वितीय व अनामिका भारती तृतीय स्थान पर रही. कक्षा प्रथम के सौ मीटर रेस प्रतियोगिता में सन्नी कुमार प्रथम, मो. शाहिल द्वितीय व ऋषभ राज तृतीय स्थान पर रहे. इसी कक्षा के छात्राओं की चम्मच गोली खेल प्रतियोगिता में गीत कटारिया प्रथम, फातिमा नाज द्वितीय व भाव्या ज्योति तृतीय स्थान पर रही. वहीं सागर मुटरेजा, गौतम पांडेय व राजदीप खेल का आंखों देखा हाल उद्घोष कर दर्शकों का काफी उत्साहवर्द्धन करते रहे. संचालन कविता रानी, शबिस्ता बतूल ने संयुक्त रुप से किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीएन सिंह, नीरज कुमार, संजीत सिंह, एसएस शर्मा, पीसी चौधरी, कफील अहमद, अरुण सिंह, अनिल कुमार, गणेश कुमार, अशलम रजा, वीरेंद्र कुमार, बीएम पाठक, दीपक पटेल, सुदीप कुमार, अंजली कुमारी, उषा मिश्रा, नेहा, तलत यासमीन, किरण शर्मा, सुदेश तनेजा, गायत्री तनेजा, प्रीति कुमारी, शबनम शबाब, रब्बी आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं की भूमिका अहम रही. मौके पर मुख्य अतिथि तरुण कुमार, रितेश कुमार आदि थे. ज्ञात हो कि वार्षिक खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को हुआ था जिसका समापन 13 दिसंबर को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें