दलसिंहसराय. अनुमंडल के घटहो थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक महिला ने अपने गांव के ही रिश्ते में लगने वाला चाचा पर छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी. सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने आरोपित अधेड़ को गिरफतार कर लिया. वहीं स्थानीय थाना में डीएसपी पंकज कुमार ने पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद के साथ पीडि़ता महिला का बयान लिया.
वहीं आरोपित को बुलाकर पूछताछ की. डीएसपी ने घटना के संबंध में बताया कि पीडि़ता के लगाये गये आरोपों के मद्देनजर आरोपित गिरि टोल घटहो निवासी कैलाश गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान प्रथम दृष्टया का मामला नहीं आया है. पीडि़ता ने गोद में उठाने की बात कही है जबकि आरोपित बकरी को लेकर थप्पड़ मारने की बात बता रहा है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जायेगा. दूसरी ओर थाने पर जुटे ग्रामीणों ने कहा कि पीडि़ता व आरोपित चाचा भतीजी है. पीडि़ता मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.
ग्रामीणों में इस बात को लेकर अचंभित बने हैं. बताते चलें कि घटहो थाने के ही एक गांव में स्कूली छात्रा के साथ तीन लड़कों द्वारा गैंग रेप का मामला मात्र पांच दिन पूर्व सामने आया था. इसको लेकर आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस के ओर से पूछताछ के लिए आरेापित के पिता को लाने पर आक्रोशित लोगों ने घटहो थाना पर घेराव करते हुए 30नवंबर को तोड़फोड़ व हंगामा भी किया था. वहीं एक सप्ताह के अंदर छेड़खानी की दूसरी घटना ने पुन: सनसनी फैला दी.