जापान में परचम लहरायेंगे नवोदय के छात्रफोटो संख्या : 8जेनेसीस कार्यक्रम के तहत जापान यात्रारूबरू होंगे सार्क देशों के साथ दक्षिणी अमेरिकी बच्चों से भीप्रतिनिधि, पूसा जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के दो छात्रों ने सात दिनी जेनेसीसी कार्यक्रम के तहत जापान यात्रा पर जायेंगे. दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में होने वाले इस कार्यक्रम में 10 वीं की छात्रा गोलारोड समस्तीपुर निवासी चंद्रमोहन गुप्ता की पुत्री खुशी गुप्ता व 11 वीं के छात्र बेगूसराय निवासी रामाधार कुंवर के पुत्र सुदीप कुमार जापान में विदेशी छात्रों के नजदीक अपना परचम लहरायेंगे. प्राचार्य डॉ सी राय ने बताया कि जापान ईस्ट एशिया नेटवर्क आफ एक्सचेंज फार स्टूडेंटस एंड यूथ के तहत इस कार्यक्रम में जापान सहित सार्क देशों के बच्चे भी भाग लेंगे. दोनों छात्र आगामी आठ दिसंबर को जापान के लिए रवाना होंगे. सार्क देशों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पूर्वी तीमूर, चाइना, मंगोलिया, ताइवान, कोरिया के अलावा अमेरिकी बच्चे भी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसमें खास बात यह है कि जवाहर नवोदय के बच्चे ही चयनित होकर देश स्तर पर वहां जा रहे है. इस कार्यक्रम में 39 अलग अलग स्कूल से छात्र जा रहे हैं. कार्यक्रम का सारा खर्चा जापान सरकार मुहैया करा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जापान में परचम लहरायेंगे नवोदय के छात्र
जापान में परचम लहरायेंगे नवोदय के छात्रफोटो संख्या : 8जेनेसीस कार्यक्रम के तहत जापान यात्रारूबरू होंगे सार्क देशों के साथ दक्षिणी अमेरिकी बच्चों से भीप्रतिनिधि, पूसा जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के दो छात्रों ने सात दिनी जेनेसीसी कार्यक्रम के तहत जापान यात्रा पर जायेंगे. दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में होने वाले इस कार्यक्रम में 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement