21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, हमको फंसा दिया…

फोटो संख्या : 7मंडल कारा में लगा बंदी दरबारप्रतिनिधि, समस्तीपुर मंडल कारा के पुस्तकालय कक्ष में सोमवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने उपस्थित बंदियों से मिलनेवाली सुविधाएं, भोजन व अन्य जानकारियां भी प्राप्त की. इस क्र म में कुछ बंदियों ने डीएम से गुहार लगाते हुए आपबीती सुनायी. कन्हाई, […]

फोटो संख्या : 7मंडल कारा में लगा बंदी दरबारप्रतिनिधि, समस्तीपुर मंडल कारा के पुस्तकालय कक्ष में सोमवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने उपस्थित बंदियों से मिलनेवाली सुविधाएं, भोजन व अन्य जानकारियां भी प्राप्त की. इस क्र म में कुछ बंदियों ने डीएम से गुहार लगाते हुए आपबीती सुनायी. कन्हाई, राजेंद्र सहित आधा दर्जन बंदियों ने बताया कि हुजूर, हम लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर भेज दिया गया है. डीएम ने काराधीक्षक को संबंधित आवेदन को अविलंब कार्यालय तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने धनवंतरी आयुर्वेद गार्डेन में भी पौध रोपन कर पर्यावरण को हराभरा बनाने का संदेश देते हुए कहा कि आयुर्वेद से जुड़े पौधे हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अहम भूमिका अदा करते हैं. बस इसे सींच कर इसका उपयोग करना है. काराधीक्षक मनोज कु मार ने बताया कि इस गार्डेन में 20 प्रकार के आयुर्वेद से संबंधित 300 पौधे लगाये गये हैं.हवाई अड्डा में बनेगा हैलीपैड सोमवार को मंडल कारा पहुंच डीएम एम. रामचंद्रुडु ने दूधपुरा स्थित हवाई अड्डा का मुआयना करते हुए मैदान के मध्य में हैलीपैड का निर्माण करने का निर्देश भवन निर्माण के अभियंताओं को दिया. उन्होंने ससमय गुणवत्ता के साथ हैलीपैड बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पटेल मैदान में बने हैलीपैड अब कई तकनीकी कारणों के कारण उपयुक्त नहीं रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें