समस्तीपुर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन महतो का शुक्रवार की रात पटना हवाई अड्डा पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया. पूर्व मंत्री के पुत्र प्रशांत कुमार पंकज ने बताया कि वे कैंसर रोग से पीड़ित थे.
उनका इलाज दिल्ली में कराया जा रहा था. शुक्रवार की रात दिल्ली से लौट कर जैसे ही वे पटना हवाई अड्डा पहुंचे, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था. तत्काल उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.