14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव के ग्रामीण ने ही दी थी हत्या की सुपारी

बिथान : थाना क्षेत्र में हत्या और गोलीबारी अब आम बात हो गयी है. प्रखंड का सलहा चंदन में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना कोई नई नहीं है. पूर्व में भी भूमि विवाद को लेकर मंटून महतो उर्फ राज किशोर महतो की सलहाचंदन घाट पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर कर दी थी. […]

बिथान : थाना क्षेत्र में हत्या और गोलीबारी अब आम बात हो गयी है. प्रखंड का सलहा चंदन में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना कोई नई नहीं है. पूर्व में भी भूमि विवाद को लेकर मंटून महतो उर्फ राज किशोर महतो की सलहाचंदन घाट पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर कर दी थी. इस मामले में गांव के ही जितेंद्र महतो समेत कुछ लोगों को आरोपित किया गया था. इससे पूर्व वर्ष1998 में सुनील महतो की भी गोली मार के हत्या हुई थी.

इस मामले में राजीव कुमार महतो एवं टुनटुन महतो आरोपित था. बुधवार को ग्रामीणों के हत्थे चढ़े अपराधी ने पुलिस के समक्ष बताया कि सलहा चंदन के एक ग्रामीण ने राजीव कुमार महतो की हत्या की सुपारी दी थी. पचास हजार में मामला तय हुआ था. एक सप्ताह पूर्व उसने सुपारी किलर को राजीव का फोटो दिखाया था.
बुधवार को पांच की संख्या में अपराधी स्कॉर्पियो से फुहिया घाट पहुंचे थे. तीन अपराधी घाट पार कर घटना स्थल त्रिवेणी महतो के घर के आसपास घात लगा कर राजीव का इंतजार करने लगे.जैसे ही राजीव कुमार गांव के दुकानदार के यहां से डीजल लेकर घर लौट जाता कि घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगते हैं राजीव कुमार जमीन पर गिर गया.
तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए भागने लगा ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर तीन अपराधी और लाइनर भाग निकला. थानाध्यक्ष ने संतोष कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें