समस्तीपुर : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तीन दिवसीय बंदी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर रखी है. सदर अस्पताल सहित सभी अनुमंडलीय अस्पताल एवं पीएचसी के गेट पर या समीप स्थित एक-एक दवा दुकान को खोलकर रखने का निर्देश दिया गया है.
सिविल सर्जन डॉ़ सियाराम मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी में मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए यह कदम उठाया गया है.
यहां बता दें कि बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने औषधी जांच के नाम पर हो रहे उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में 22 जनवरी से 24 जनवरी तक पूरे राज्य में दवा दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है. हालांकि इस दौरान संघ ने भी सभी मुख्यालयों में एक-एक दवा दुकानों को खोल कर रखने का निर्णय लिया है. बताया कि एसोसिएशन के इस निर्णय से जरूरतमंदों को मदद मिल सकेगी.