18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़े गये ट्रक से विभिन्न ब्रांडों के 462 कार्टन विदेशी शराब बरामद

समस्तीपुर : जिले के उत्पाद विभाग की टीम को शराब बरामदगी के मामले में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में ताजपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रक शराब बरामद की है. उक्त ट्रक से विभिन्न ब्रांडों के 462 कार्टन विदेशी शराब बरामद […]

समस्तीपुर : जिले के उत्पाद विभाग की टीम को शराब बरामदगी के मामले में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में ताजपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रक शराब बरामद की है. उक्त ट्रक से विभिन्न ब्रांडों के 462 कार्टन विदेशी शराब बरामद किये गये हैं.

हालांकि टीम इस कार्रवाई के दौरान तस्करों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल से सभी तस्कर फरार हो गये थे. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गुरुवार की रात उन्हें ताजपुर में शराब की बड़ी खेप उतारे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया. इसमें सबइंस्पेक्टर प्राणेश कुमार, एएसआई त्रिभुवन चौधरी, प्रशिक्षु दारोगा प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार एवं सशस्त्र सिपाहियों को शामिल किया गया था. सूचना थी कि गांधी चौक से असाढ़ी जाने वाली सड़क पर एक गाछी में ट्रक से गुरुवार की रात शराब की बड़ी खेप उतारी जायेगी./

टीम ने सूचना के आधार पर छापा मारा लेकिन टीम के पहुंचने की भनक मिल जाने के कारण सभी तस्कर शराब लदी ट्रक को छोड़कर फरार हो चुके थे. सूत्रों की मानें तो घटनास्थल पर जिस जगह ट्रक से शराब को उतारा जा रहा था उससे मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर ही ताजपुर थाने की गश्ती टीम खड़ी थी लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी.
उत्पाद विभाग की टीम ने जब मौका ए वारदात पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर निकली तब स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची़ बरामद ट्रक से 462 कार्टन शराब बरामद की गयी. जिसमें 750 एमएल के 48 कार्टन, 375 एमएल के 241 कार्टन, एवं 180 एमएल के 173 कार्टन शराब थे. बरामद शराब का वजन करीब 4 हजार 95 लीटर बताया जा रहा है. इस मामले में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें