समस्तीपुर : फिर ठंड बढेगी. 11 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. ऐसा संकेत मौसम विभाग की ओर से मिला है. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 15 जनवरी तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं. इस अवधि में आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है.
अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अगले 3 दिनों में हल्की तेज पछिया हवा चलने के कारण ठंढ़ में वृद्धि हो सकती है. अगले 3 दिनों में पछिया हवा और उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है.
इस दौरान हवा की रफ्तार औसतन 5 से 10 किलो मीटर प्रति घंटा रह सकती है. रात एवं सुबह में हल्के से मध्यम कुहासे छा सकते हैं. मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने मक्का की फसल में तना छेदक कीट की निगरानी करने का सुझाव दिया है. बचाव के लिए फोरेट 10 जी या कार्वोफ्यूारान 3 जी का 7-8 दाना प्रति गाभा रख देने का सुझाव दिया है.
अधिक नुकसान होने पर डेल्टामिथ्रिन 250-300 मिली दवा 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें. आलू में 10-15 दिनों के अन्त्तराल में सिंचाई करें. बताते चलें कि शुक्रवार का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 5.2 डिग्री कम है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 4.2 डिग्री उपर है.