28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मालवाहक टकराये एक की मौत, पांच जख्मी

परिजनों ने सड़क जाम कर मांगा मुआवजा घायलों में कई लोग पश्चिम बंगाल के निवासी उजियारपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 28 चांदचौर मध्य पंचायत के रामनगर बाउन टोला के समीप शुक्रवार को तीन मालवाहक पिकअप आपस में टकरा गया. जिससे एक पिकअप चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान दलसिंहसराय […]

परिजनों ने सड़क जाम कर मांगा मुआवजा

घायलों में कई लोग पश्चिम बंगाल के निवासी
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 28 चांदचौर मध्य पंचायत के रामनगर बाउन टोला के समीप शुक्रवार को तीन मालवाहक पिकअप आपस में टकरा गया. जिससे एक पिकअप चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव निवासी रामप्रीत राय के पुत्र सुशील कुमार (20) के रूप में की गई है. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी गई है.
जख्मियों में पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला अंतर्गत आसनसोल निवासी रवि खड़बार, जीवन चटर्जी, जुगनू एवं दो अन्य सवार शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए मुसरीघरारी के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है. इधर, घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क पर होने के कारण इस पथ पर जाम लग गया. छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों तरफ लग गई.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा भाजपा नेता सुनिल चौधरी, पूर्व मुखिया हरिबल्लभ प्रसाद, डॉ मुकेश कुमार राय आदि सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुट गये. जबकि मृतक के ग्रामीणों ने पहुंचकर मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग से दलसिंहसराय बीडीओ वीरेंद्र कुमार को अवगत कराया गया. बीडीओ द्वारा दिये गये आश्वासन पर लोग जाम से सड़क को मुक्त कर दिया.
पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराया. इसके बाद यातायात सामान्य हो गया. घटना के बाबत बताया गया है कि मृतक अपनी खाली गाड़ी लेकर समस्तीपुर से सामान लाने जा रहे थे. इसी बीच उक्त स्थान पर सामने से आ रही एक मालवाहक पीकअप का एक चक्का अचानक फट गया. इस कारण वाहन से चालक का नियंत्रण हट गया और आमने सामने टक्कर हो गई.
जबकि सातनपुर की ओर से आ रही एक अन्य रिफाइंड का कार्टन लदा पिकअप भी जाकर टकरा गई. इस घटना में समस्तीपुर जा रही पिकअप के चालक की मौत गाड़ी के भीतर ही दबकर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक पिकअप विपरीत दिशा में मुड़कर पलट गयी. मौके पर दारोगा अलख नारायण तिवारी, एसआई विनय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें