21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछिया हवा से बढ़ेगी ठंड सुबह-शाम लगेगा कुहासा

समस्तीपुर : अभी पछुआ हवा चलेगी. इससे ठंड में इजाफा होगा. सुबह-शाम कुहासा लगेगा. आसमान में बादल भी दिखते रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना अब नहीं है. मौसम का मिजाज पूरी तरह से शुष्क रहेगा. यह आकलन मौसम विभाग का है. आगामी 22 दिसंबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस […]

समस्तीपुर : अभी पछुआ हवा चलेगी. इससे ठंड में इजाफा होगा. सुबह-शाम कुहासा लगेगा. आसमान में बादल भी दिखते रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना अब नहीं है. मौसम का मिजाज पूरी तरह से शुष्क रहेगा. यह आकलन मौसम विभाग का है.

आगामी 22 दिसंबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में 5 से 10 किलो मीटर प्रति घंटा की औसत रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. जिससे कनकनी महसूस होगा. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार के हवाले से बताया गया है कि तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.
इस दौरान अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ यह 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने आलू की फसल में प्रति हेक्टेयर 75 किलोग्राम नेत्रजन का छिड़काव कर मिट्टी चढ़ाने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही झुलसा रोग की निगरानी करते रहने को कहा है.
रोग का प्रकोप फसल में दिखने पर बचाव के लिए 2.5 ग्राम डाई-इथेन एम 45 फफूंदनाशक दवा का प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर छिड़काव करने की नसीहत दी है. वहीं जो गेहूं की फसल 21 से 25 दिनों की हो गयी है उसमें प्रति हेक्टेयर 30 किलोग्राम नेत्रजन का व्यवहार करने को कहा है. पहली सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में कई प्रकार के खर-पतवार उग आते हैं.
इसके नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फयुरॉन 33 ग्राम प्रति हेक्टर एवं मेटसल्फयुरॉन 20 गा्रम प्रति हेक्टर दवा 500 लीटर पानी में मिलाकर खड़ी फसल में पर छिड़काव करने की नसीहत दी है. अगात बोयी गई रबी मक्का की 50-55 दिनों की फसल में 50 किलोग्राम नत्रजन का छिड़काव कर मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें. वहीं दुधारु पशुओं के रख-रखाव पर विशेष घ्यान देने का सुझाव दिया गया है.
इसमें दुग्ध उत्पादन बढा़ने के लिए हरे एवं शुष्क चारे के मिश्रण के साथ नियमित रुप से 50 ग्राम नमक, 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रण दाना में मिलाकर प्रति पशु खिलावें. बिछावन के लिए सूखी घास या राख का उपयोग करें. बताते चलें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 3.3 डिग्री नीचे है. वहीं न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 1.6 डिग्री उपर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें