गिरफ्तार युवक के पास से 5 मोबाइल, 13500 नकद व चोरी की दो बाइक बरामद
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर पेट्रोल पंप से आगे शिवगंगा लाइन होटल के समीप एनएच 28 किनारे गुरुवार की शाम चोरी की बाइक खरीद-बिक्री करते पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि दो युवक चोरी की ही एक बाइक के साथ फरार हो गये. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से पांच मोबाइल सेट, दो बाइक व 13500 नकद रुपये बरामद किये हैं.
गिरफ्तार पांच युवकों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निवासी रविंद्र कुमार दास का पुत्र सत्यम कुमार, संतोष कुमार राय का पुत्र विकास कुमार, रामाकांत राय का पुत्र रोहित कुमार उर्फ डिफनिट, मुजफ्फरपुर जिला के ढ़ोली सकरा निवासी शिवनारायण राय का पुत्र बलवीर कुमार उर्फ विक्की और झारखंड के साहेबगंज निवासी सुबोध कुमार सिंह का पुत्र शेखर कुमार सिंह शामिल हैं. इसके अलावा दो युवक फरार हो गये. पुलिस के अनुसार फरार दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी है.
जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गयी है. थाना परिसर में शुक्रवार को प्रेस के समक्ष मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि गुरुवार की संध्या गश्ती के क्रम में एनएच 28 किनारे सातों युवक को एकत्रित होकर बाइक खरीद-विक्री की बात करते सुना गया. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना पता गलत बताया. इस पर संदेह हुआ. इसके बाद गहन पूछताछ में बाइक चोरी के गिरोह में युवकों के संलिप्त होने की बातों का पता चला.
थानाध्यक्ष ने कहा कि गश्ती दल में थानाध्यक्ष के अलावा एएसआई पंकज कुमार, टाइगर मोबाइल शैलेंद्र कुमार दास, पवन कुमार, डीएपी के जवान रंजीत कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे. मामले का अनुसंधान एवं युवकों का अपराधिक इतिहास पता लगाने तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्रवाई दारोगा अलख नारायण तिवारी ने प्रारंभ कर दी है.