दोषियों से कोसों दूर जिला पुलिस
समस्तीपुर : जिले में महिला उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. छेड़छाड़, दहेज हत्या और शादी की नीयत से बेटियों के अपहरण की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है. दुष्कर्म और उसके बाद पीड़िता की हत्या जैसे मामले बीच-बीच में जिले को झकझोर कर रख देती है. गत दिनों जिले के बंगरा में किशोरी की हत्या कर लाश को मलिकाना पोखर के पास फेंक दिया गया था. आशंका जतायी जा रही है कि उसके साथ हत्यारों ने हैवानियत भी की है.
इस मामले में पुलिस न तो अबतक इस बेटी की पहचान ही कर पायी है और न ही दरिंदों का सुराग ही पता लगा पायी है. इसी तरह बुधवार की अहले सुबह वारिसनगर थाना क्षेत्र के दमदरी चौर में नवविवाहिता की अधजली लाश बरामद की गयी. बताया गया कि दरिंदों ने उसे बेरहमी से मार डाला.
फिर साक्ष्य छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर उसे जला दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस अबतक अपनी कार्रवाई में ही जुटी है. इस मामले भी 48 घंटे बाद पुलिस खाली हाथ हैं. जिससे दिन ब दिन दरिंदगी करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसका नमूना कुछ महीने पहले ही विभूतिपुर थाना क्षेत्र से सामने आया था.
बेटियों के साथ हैवानियत का खेल खेलने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद करीब आधा दर्जन बहसी युवकों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल तक कर दिया था. इस मामले में महिला थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. बाकी फरार ही चल रहे हैं. इसी तरह हसनपुर, विभूतिपुर के अलावा कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी नारी उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ चुकी है.
जिसपर सख्ती से नकेल कसना जिले की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस सबके बीच पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन कहते हैं कि बंगरा एवं वारिसनगर थाना क्षेत्रों में मिली लाश की पहचान की कोशीश की जा रही है. इसमें एफएसएल की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही घटना से पर्दा उठ जायेगा.