समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर स्टेशन सिक्यूरिटी प्लान के तहत मेन गेट को बंद करने का काम शुरू कर दिया गयी हैं. वहीं अब ताजपुर रोड के तरफ से मछली हाट के पास से आने वाले अवैध पासिंग को भी बंद करने का निर्णय आरपीएफ की ओर से लिया गया है. मजार व हनुमान मंदिर के बीच बने अवैध आवाजाही को बंद करने के लिये कंक्रीट से बने दिवाल का निर्माण कराया जायेगा.
जिसके बाद ताजपुर रोड से रेलवे ट्रैक व यार्ड के तरफ आने वाले यात्रियों की आवाजाही बंद हो सके. इस बावत आरपीएफ पोस्ट कमांडर मो. आलम अंसारी ने बताया कि उक्त जगह से सबसे ज्यादा ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर समस्या आ रही है. जल्द ही यहां दिवाल बनाने का काम शुरु कर दिया जायेगा.