उजियारपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला गांव स्थित पंडित मदनकांत झा संस्कृत महाविद्यालय के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने अंडा व्यवसायी के कर्मी से हथियार के बल पर 4.50 लाख रुपये लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने भागते हुए फायरिंग भी की. शोर करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अपराधी चले गये. पीड़ित कर्मी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर-विशुनपुर निवासी मो. सागीर का पुत्र नूर आलम है. पीड़ित कर्मी के आवेदन पर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में पीड़ित कर्मी ने कहा है कि ताजपुर से अंडा डिलिवरी का काम करते हैं. 28 नवंबर को ताजपुर से एक ट्रक अंडा लेकर खगड़िया के लिए चला था.
वहां से 29 नवंबर को ट्रक चालक ताजपुर थाने के मोतीपुर निवासी रामइकबाल राय के पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ समस्तीपुर लौट रहा था. इस दौरान चालक ने दलसिंहसराय से एनएच 28 को छोड़कर विशनपुर-समस्तीपुर के रास्ते धमुआ चौक होते हुए शुक्रवार की दोपहर भगवानपुर कमला गांव स्थित संस्कृत कॉलेज के पास से निकल रहा था. कॉलेज के समीप ही बाइक सवार दो अपराधियों ने ट्रक को रोक दिया. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके पास से साढ़े चार लाख रुपये व मोबाइल लेकर सातनपुर की ओर भाग गये. इस क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की है.
चालक ने निभायी लाइनर की भूमिका
घटना में ट्रक चालक की भूमिका संदेह के घेर में है. पीड़ित ने कहा है कि चालक के मोबाइल पर बार-बार फोन आ रहा था. पूछने पर संतोषजनक बात नहीं बता रहा था. घटना के समय अपराधियों को लूटने का चालक ने मौका दिया. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चालक ने इस लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा