समस्तीपुर : राज्य स्तर पर एक बार फिर से समस्तीपुर की प्रतिभा का डंका बजा है. समस्तीपुर रेलमंडल के वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के पुत्र गौरव ने 30 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है. उसे पहली बार में ही यह सफलता मिली है. जिससे उसकी प्रतिभा और लगन निखर कर सामने आयी है. मूलरूप से बिहार के छपरा जिला के आमी गांव निवासी गौरव ने डीपीएस पटना से 2009 में बोर्ड परीक्षा पास की.
वर्ष 2011 में पटना के ही शिवम स्कूल से 12वीं की परीक्षा बेहतर अंकों के साथ पास की. इसके बाद उसने चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 2012-17 में पांच वर्षीय कानून की डिग्री हासिल की. गौरव के पिता श्री सिंह व माता नीलम सिंह ने बताया कि बचपन से ही उसे न्यायिक सेवा में जाने की दिली इच्छा थी.
इसे ध्यान में रखते हुए माता-पिता ने उसे अपनी ओर से पूरा सहयोग दिया. बता दें कि भाइयों में गौरव सबसे बड़ा है. उसका छोटा भाई साकेत आइटी धनबाद से बीटेक पास कर वेदांता रेसौरसेस में कार्यरत हैं. जबकि बहन स्नेहा सिंह ने बीटेक की डिग्री हासिल कर रखी है. दूसरी बहन लवली सिंह फिलहाल झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय से इंटीग्रेटेड एमबीए में डिग्री हासिल कर रखी है.