17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइयों ने मुफस्सिल थाने को घेरा

समस्तीपुर : चोरी की घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिसिया कार्रवाई की प्रक्रिया से आक्रोशित रसोइयों ने मुफस्सिल थाना को घेर प्रदर्शन किया. आक्रोशित रसोइयों का कहना था कि समस्तीपुर अंचल रसोइया यूनियन की सचिव के घर चोरों ने चोरी कर ली थी. चोरों के द्वारा चोरी की गयी मोबाइल ऑन रखने से […]

समस्तीपुर : चोरी की घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिसिया कार्रवाई की प्रक्रिया से आक्रोशित रसोइयों ने मुफस्सिल थाना को घेर प्रदर्शन किया. आक्रोशित रसोइयों का कहना था कि समस्तीपुर अंचल रसोइया यूनियन की सचिव के घर चोरों ने चोरी कर ली थी. चोरों के द्वारा चोरी की गयी मोबाइल ऑन रखने से संबंधित जानकारी देने के बाद जिस तरह से सूचिका के साथ अनुसंधानकर्ता ने व्यवहार किया वह अमर्यादित था.

पुलिस कार्रवाई के बजाये सूचिका को ही प्रताड़ित कर रही है. आक्रोशितों के तेवर को देख मुफस्सिल थानानाध्यक्ष ने उपस्थित रसोइयों को शांत कराया और एक सप्ताह के भीतर चोरों को पकड़ने का आश्वासन देने के बाद रसोइया शांत हुयी.
मौके पर अंचल अध्यक्ष पूजा कमारी, सचिव पूनम देवी, जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, मनोज कुमार गुप्ता, किसान नेता अजय कुमार, सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र राय, राम सागर पासवान, सीटू नेता रघुनाथ राय, एसएफआई के अनिल कुमार, अवनीश कुमार सहित दर्जनों रसोइया मौजूद थी. इधर, बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जिला कमेटी की बैठक भी आयोजित किया गया. इसमें 15 जनवरी तक सभी अंचल का सम्मेलन करते हुए जिला सम्मेलन को सफल बनाने, आठ जनवरी को आयोजित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें