रोसड़ा : थाना क्षेत्र के मुरादपुर पथ स्थित गोथरा गांव के पास सोमवार की अहले सुबह केला लदे पिकअप ने विपरीत दिशा से आ रहे सवारी लदे ऑटो में टक्कर मार दी. इसमें ऑटो चालक समेत आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल कल्याणपुर […]
रोसड़ा : थाना क्षेत्र के मुरादपुर पथ स्थित गोथरा गांव के पास सोमवार की अहले सुबह केला लदे पिकअप ने विपरीत दिशा से आ रहे सवारी लदे ऑटो में टक्कर मार दी. इसमें ऑटो चालक समेत आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी शंभु राम की आठ वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं, उसके नाना मुरादपुर गांव निवासी मुन्ना राम (60) की अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर कर लिया. पिकअप का चालक फरार है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह ऑटो चालक महेश साहू यात्रियों को सवार कर रोसड़ा की ओर आ रहा था. उसकी बेटी ममता कुमारी भी कोचिंग के लिए रोसड़ा आ रही थी. ऑटो पर चार महिलाएं सवार थीं, जो गंगा स्नान करने झमटिया जा रही थीं. घटना के वक्त कुहासा था. इसी क्रम में रोसड़ा की ओर से केला लदे पिकअप के चालक ने तेज गति से ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे प्रीति की मौत हो गयी.
मुन्ना राम ने मौत से पूर्व अस्पताल में बताया कि उसकी पुत्री सविता देवी बच्चों के साथ मुरादपुर गांव में ही रहती है. नतिनी प्रीति के साथ वह अपनी छोटी पुत्री के यहां ओलापुर जाने के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में ही पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी. घायल नगीना देवी ने बताया कि वह गंगा स्नान करने झमटिया जा रही थी. डॉ मनीष कुमार ने बताया कि अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
चीख से दहल उठा अस्पताल परिसर
अपने पिता व पुत्री के घायल होने की सूचना पर मुरादपुर गांव से पहुंची सविता के घटना का दृश्य देखकर होश उड़ गये. पिता व अन्य को छटपटाते देख वह बदहवास हो गयी. अपनी पुत्री को मृत अवस्था में देख उसकी चीख से अस्पताल परिसर दहल उठा. करीब दो घंटे बाद घायल मुन्ना राम की इलाज के क्रम में मौत हो जाने की खबर से कोहराम मच गया. एक साथ नाना नतिनी की मौत से ग्रामीणों में भी मायूसी थी.
ये हुए घायल. घायलों में मुरादपुर के महेश साहु की पुत्री ममता कुमारी (17), रामनंदन साहू की पत्नी महेश्वरी देवी (50), बाला किशोर सहनी की पत्नी आशा देवी (50), मुन्ना सहनी की पत्नी नगीना देवी (50), रामनंदन साहू (55) व ऑटो चालक बोतल साहू का पुत्र महेश साहू शामिल हैं.