समस्तीपुर : 23-लोकसभा सुरक्षित सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया़ लोजपा से प्रिंस राज ने तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ़ अशोक कुमार ने चार-चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
इसके अलावा स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में शैलेन्द्र चौधरी, सुरज कुमार दास, अनामिका, शशि भूषण दास, निर्दोष कुमार, आनंद कुमार, आशा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है़ इस सीट से चुनाव मैदान में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग आजमा रहे है़ पूर्व में युवा क्रांतिकारी पार्टी से रंजू देवी ने तथा बाजिव अधिकार पार्टी से विद्यानंद राम ने नामांकन किया था.
इस सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू थी, लेकिन पित्तर पक्ष के कारण नामांकन के लिये प्रत्याशी नहीं पहुंचे रहे थे़ सिर्फ दो प्रत्याशियों ने पूर्व में नामांकन किया था. 28 सितंबर शनिवार को एनआई एक्ट के तहत अवकाश होने तथा 29 सितंबर रविवार होने के कारण नामांकन नहीं हो सका था.