समस्तीपुर : अगामी दो अक्तूबर को केंद्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल के बापूधाम मोतिहारी आने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार उनका यह दौरा स्वच्छता को लेकर यात्रियों को जागरुक करने के लिये होगा. वहीं मोहन से महात्मा के सफर की झलक की शुरुआत करेंगे.
इस बाबत समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल रेलमंत्री के दौरे के कोई अंतिम सूचना नहीं मिली है. हालांकि, उनके आने की संभावना है. जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी उनके आगमन की तैयारियों में मुस्तैदी से जुट गये हैं, ताकि यहां पर कोई कमी नहीं रह जाये.