9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी का कट रहा चालान सरकारी वाहनों को खुली छूट

समस्तीपुर : नये परिवहन नियम के लागू होने के बाद एक ओर जहां आम लोगों के वाहनों को जगह-जगह रोककर चालान काटा जा रहा है. मोटी रकम फाइन की जा रही है़ दूसरी तरफ, सरकारी गाड़ियां ट्रैफिक रूल्स को धत्ता बताते हुए चल रही है़. अधिसंख्य अधिकारियों की गाड़ी में अबतक हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट […]

समस्तीपुर : नये परिवहन नियम के लागू होने के बाद एक ओर जहां आम लोगों के वाहनों को जगह-जगह रोककर चालान काटा जा रहा है. मोटी रकम फाइन की जा रही है़ दूसरी तरफ, सरकारी गाड़ियां ट्रैफिक रूल्स को धत्ता बताते हुए चल रही है़.

अधिसंख्य अधिकारियों की गाड़ी में अबतक हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाया गया है़ कई आला अधिकारियों की गाड़ी में नंबर प्लेट तक नदारद है. प्रखंड, थाना से लेकर जिला मुख्यालय में चल रही 80 फीसदी सरकारी गाड़ियों का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है. बुधवार को ‘प्रभात खबर’ ने जब इसकी पड़ताल की तो सरकारी मुलाजिमों की गाड़ियों के हकीकत का पता चला.
समाहरणालय परिसर में लगी कई आला अधिकारियों की गाड़ी में नंबर प्लेट तक नहीं थे. वहीं 90 फीसद गाड़ियां बिना हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट की थी़ आम लोगों के वाहनों में अगर हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं है तो उसे पांच हजार रुपये जुर्माना देना पड़ता है़ अपर समाहर्त्ता, डीएसपी हेडक्वार्टर, एसपी के स्कार्ट वाहन, एसडीपीओ पटोरी वहसनपुर के अंचलाधिकारी की गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं दिखे.
डीएसपी सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, बीडीओ बिथान, बीडीओ दलसिंहसराय की गाड़ी में हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था़ वहीं समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन लिखी बोलरो बीआर 27 ए 1929 में भीहाईसेक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं था़ बड़ी संख्या में थानों की गाड़ियों में नंबर प्लेट तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें