22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना बेस्ट देगी पुलिस : डीजीपी

डीजीपी के अचानक बने कार्यक्रम को लेकर पुलिस महकमे में मचा रहा हड़कंप समस्तीपुर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोमवार को अचानक समस्तीपुर पहुंचे. यहां एसपी कार्यालय में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण एवं पर्व त्योहार को लेकर तैयारियों पर आधारित रहा. बैठक में उन्होंने गुंडा पंजी, शराब […]

डीजीपी के अचानक बने कार्यक्रम को लेकर पुलिस महकमे में मचा रहा हड़कंप

समस्तीपुर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोमवार को अचानक समस्तीपुर पहुंचे. यहां एसपी कार्यालय में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण एवं पर्व त्योहार को लेकर तैयारियों पर आधारित रहा. बैठक में उन्होंने गुंडा पंजी, शराब माफियाओं की सूची, सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई एवं हाल के दिनों में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं में अभी तक कि कार्रवाई की बारी बारी से समीक्षा भी की. बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हर क्षेत्र में अपना बेस्ट दे रही है.
खासकर पर्व त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध नियंत्रण को लेकर बेहतर रणनीति तैयार की जा रही है. जल्द ही आपलोगों को अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. करीब दो घंटे चली मैराथन बैठक में अपराध नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार को संपन्न कराने को लेकर उन्होंने एसपी विकास बर्मन सहित सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक के उपरांत डीजीपी का काफिला कल्याणपुर निकल गया. बैठक में एसपी विकास बर्मन के साथ मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह, सदर डीएसपी प्रितिश कुमार, दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार, रोसड़ा डीएसपी एस अख्तर, रक्षित डीएसपी उदय कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर एवं अधिकतर थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
थानाध्यक्षों को किया बुस्टअप: डीजीपी ने मुहर्रम एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारियों को बधाई देकर उन्हें बुस्टअप भी किया़ साथ ही दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर अभी से कमर कस लेने को कहा. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों से जिम्मेदारी के साथ काम करने का वादा भी कराया़ इसके अलावा डीजीपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
हाल की चर्चित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा कर थानाध्यक्षों को आगे की कार्रवाई के बारे में टास्क दिया़ फरार आरोपितों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. साथ ही जमानत पर बाहर निकले अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखते हुए निगरानी का भी आदेश दिया.
सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में पुलिस की रही अहम भूमिका: डीजीपी ने कहा कि राज्य में संप्रदायिक सौहार्द बनाने में पुलिस की अहम भूमिका रही है़ पिछले कुछ महीनों के उनके कार्यकाल में चुनाव, रामनवमी और मुहर्रम जैसे पर्व संपन्न हुए हैं. सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कहीं से तनाव की बड़ी खबर नहीं मिली. जबकि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से ये पर्व काफी संवदेनशील थे. पुलिस ने संप्रदायिक सौहार्द बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी सौहार्द बनाए रखने में उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया़ डीजीपी ने मीडिया के जरीये जिला वासियों से भी सौहार्द बनाये रखने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से बीते हैं, उसी तरह दुर्गा पूजा भीमनाएं. एक दूसरे के साथ सद्भावना बनाए रखें. एक दूसरे के त्योहारों में भागीदार बनें.
महिला जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर: डीजीपी के समस्तीपुर पहुंचने पर पुलिस केंद्र की महिला जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद वे एसपी कार्यालय में गये. जहां पहले मीडियाकर्मियों से भेंट की. फिर बैठक की कार्यवाही शुरू हुई. यहां बता दें कि समस्तीपुर में डीजीपी के अचानक आने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें