स्वयं सहायता समूह के बीच रुपये बांट कर लौट रहा था कर्मी
Advertisement
बंधन बैंककर्मी से पिस्टल के बल पर लूट, बदमाशों ने की फायरिंग
स्वयं सहायता समूह के बीच रुपये बांट कर लौट रहा था कर्मी समस्तीपुर : मुफससिल थाना क्षेत्र के लगुनिया वार्ड संख्या 7 में बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बंधन बैंक कर्मी के साथ लूटपाट की. इस दौरान घटनास्थल के समीप मौजूद ग्रामीणों ने जब अपराधियों को घेरने का […]
समस्तीपुर : मुफससिल थाना क्षेत्र के लगुनिया वार्ड संख्या 7 में बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बंधन बैंक कर्मी के साथ लूटपाट की. इस दौरान घटनास्थल के समीप मौजूद ग्रामीणों ने जब अपराधियों को घेरने का प्रयास किया, तो वे फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. भागने के दौरान अपराधियों ने ग्रामीणों पर तीन राउंड फायरिंग की.
जिससे ग्रामीण पीछे हट गये और अपराधी आराम से भागने में सफल हो गये़ बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कर्मी से उसका बैग छीन लिया. जिसमें 6 हजार 5 सौ 15 रुपये एवं अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे.
इस घटना को लेकर बंधन बैंक के कर्मी मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मोगलचक निवासी सुरेश महतो के पुत्र चंदन कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी की है़ कर्मी का कहना था कि वह प्रतिदिन की भांति समूह से कलेक्शन करने को निकला था. इसी दौरान लगुनिया में एक स्थान पर अपनी बाइक रोक कर एक सहकर्मी से मोबाइल पर बात की. बात खत्म होने के बाद जैसे ही वह अपनी गाड़ी स्टार्ट किया कि इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आ धमका.
उन लोगों ने उससे पीठ पर टंगा बैग छीनना चाहा. नहीं देने पर पिस्टल सटा दी और बैग ले लिया. इसी बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की नजर अपराधियों के पिस्टल पर पड़ी, तो वे उसके बाइक को खदेड़ने का प्रयास किया. लेकिन, इसी बीच बाइक के पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की पहचान एवं धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement