17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अखाड़ों के युवकों के बीच मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग

दोनों गुटों के कई युवक हुए जख्मी, स्थानीय लोगों को भी लगी चोट बीडीओ, थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों की पहल पर शांत हुआ मामला समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ में रविवार की रात दो अखाड़ों के युवक करतबबाजी के दौरान आपस में ही उलझ गये. जिस वजह से जमकर बवाल हुआ. दोनों गुटों […]

दोनों गुटों के कई युवक हुए जख्मी, स्थानीय लोगों को भी लगी चोट

बीडीओ, थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों की पहल पर शांत हुआ मामला
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ में रविवार की रात दो अखाड़ों के युवक करतबबाजी के दौरान आपस में ही उलझ गये. जिस वजह से जमकर बवाल हुआ. दोनों गुटों के युवकों ने एक दूसरे पर ईंट-रोड़ा से हमला कर दिया़ जिसमें दोनों गुट के युवक तो जख्मी हुए ही साथ ही साथ कई स्थानीय लोग भी चोटिल हो गये. जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है़ बताया जाता है कि बवाल के दौरान कुछ युवकों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.
हालांकि पुलिस को घटनास्थल से फायरिंग के कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. इधर, घटना के बाद से दोनों अखाड़ों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसको खत्म करने के लिए जितवारपुर चौथ के इमली चौक पर सोमवार को पंचायत बुलायी गयी़ जिसमें स्थानीय बीडीओ अंजन दत्ता, सीओ धर्मेंद्र पंडित, थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं दोनों पंचायत के स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ दोनों अखाड़ों के सदस्यों एवं तीसरा गुट बना स्थानीय पीड़ित परिवार के लोगों को भी शामिल किया गया था. करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने तत्काल मामले को शांत कराया.
जितवारपुर चले गये थे विशनपुर अखाड़े के युवक : घटना को लेकर बताया जाता है कि विशनपुर अखाड़ा एवं जितवारपुर अखाड़ा के युवक वर्षों से एक दूसरे के क्षेत्र में प्रवेश नहीं करते हैं. लेकिन रविवार की रात करीब 9.45 बजे विशनपुर अखाड़ा के युवक जितवारपुर चौथ स्थित महादलित टोला तक पहुंच गये. करतब दिखाने के दौरान एक गुट के युवक को चोट लग गयी. जिस वजह से दूसरे गुट ने मारपीट शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें