समस्तीपुर : ताजपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक पर बुधवार की रात कुछ मनचले लड़कों ने दो युवतियों के साथ छेड़खानी की. मौके पर मौजूद युवती के भाई ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने सभी को मारपीट कर अधमरा कर दिया. हल्ला होने पर सभी युवक भाग खड़े हुए. बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे युवतियों के परिजनों ने सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
लेकिन पुलिस ने पहले उन्हें जख्मियों को इलाज कराने की सलाह दे कर वापस कर दिया. इधर, रेफरल अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर जख्मी युवती के मामा ने बताया कि उसकी भांजी उसके पुत्र और पुत्री के साथ नीम चौक के समीप हो रहे यज्ञ देखने गए थे. वहां से लौटने के दौरान नीम चौक के पास कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और लड़कियों को पकड़ कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. मौके पर मौजूद उसके पुत्र ने उसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. भाई के साथ मारपीट होते देख जब बहनों ने विरोध किया तो उन्हें भी आरोपियों ने पिटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.