मंगलवार सुबह 8 से 9 बजे तक इमरजेंसी से गायब थे चिकित्सक, भर्ती थे कई गंभीर मरीज
Advertisement
ओपीडी के साथ-साथ अब इमरजेंसी से भी गायब होने लगे डॉक्टर, परेशानी
मंगलवार सुबह 8 से 9 बजे तक इमरजेंसी से गायब थे चिकित्सक, भर्ती थे कई गंभीर मरीज शिकायत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा, इमरजेंसी में की गयी वैकल्पिक व्यवस्था समस्तीपुर : सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन व दिन बिगड़ती ही जा रही है़ यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों का भगवान […]
शिकायत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा, इमरजेंसी में की गयी वैकल्पिक व्यवस्था
समस्तीपुर : सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन व दिन बिगड़ती ही जा रही है़ यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों का भगवान भरोसे ही इलाज हो पाता है़ कुव्यवस्था का आलम यह है कि ओपीडी तो ओपीडी अब इमरजेंसी से भी डॉक्टर गायब रहने लगे हैं. मंगलवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
सुबह के आठ बजे शिफ्ट बदलने के बाद एक घंटे तक इमरजेंसी वार्ड चिकित्सक विहीन रहा. बताया जाता है कि इलाज के लिए मरीज को लेकर भटक रहे परिजनों ने डॉक्टर को इमरजेंसी वार्ड में नहीं देखकर इसकी शिकायत डीएम से कर दी़ शिकायत के बाद हड़कत में आये सिविल सर्जन डॉ़ सियाराम मिश्रा ने तत्काल इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था करायी, तब जाकर मरीजों का इलाज हो पाया.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार सुबह के 8 बजे तक रात्रि शिफ्ट के चिकित्सक इमरजेंसी वार्ड में मौजूद थे. लेकिन ड्यूटी खत्म होने के बाद वे निकल गये़ इसके बाद 9 बजे तक कोई चिकित्सक इमरजेंसी वार्ड में नहीं पहुंचे. जबकि इस दौरान वार्ड में कई गंभीर मरीज भर्ती थे. जिन्हें कभी भी चिकित्सक की जरूरत पड़ सकती थी. या यूं कहें किआपात स्थिति में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण उनकी जान भी जा सकती थी. इसी दौरानमथुरापुर ओपी पुलिस एक अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिएलेकर सदर अस्पताल पहुंचगयी.
साथ ही साथ गंभीर रूप से बीमार दो बच्चों को लेकर उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच गये. लेकिन न तो उन्हें इमरजेंसी वार्ड में कोई चिकित्सक मिला, न एसएनसीयू में और न ही ओपीडी में. बताया जाता है कि डॉक्टर की तलाश में भटकने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से कर दी.
ओपीडी से भी गायब थे चिकित्सक : मंगलवार को ओपीडी की स्थिति भी काफी खराब थी. सर्जरी, टीबी और दंत विभाग के चिकित्सक को छोड़ बांकि सभी सभी विभाग के चिकित्सक 9:40 तक गायब थे. खासकर सामान्य विभाग के कमरा संख्या 14 के सामने मरीजों की काफी भीड़ जमा थी. भीड़ की सूचना पर पहुंचे उपाधीक्षक डॉ़ एएन शाही ने शिशु रोग विभाग में कुछ देर के लिए बैठकर मरीजों का इलाज शुरू किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement