समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है़ सूत्रों की मानें तो थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शनिवार की शाम छापेमारी कर एक अत्याधुनिक हथियार व भारी संख्या में गोली के साथ आधा दर्जन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है़ हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी अभी इस कार्रवाई को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
थानाध्यक्ष को कर्पूरीग्राम व जितवारपुर में अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी़ सूचना पर सादे लिवास में पुलिस की टीम ने दोनों स्थानों पर घेराबंदी कर आधा दर्जन से अधिक युवकों को गिरफ्तार किया है. उधर, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने इसको लेकर पूछे जाने पर बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
कुछ अपराधकर्मियों को पकड़ा भी गया है और उनके साथियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने अत्याधुनिक हथियार के बरामद होने से इनकार करते हुए कहा है कि अभी छापेमारी की जा रही है हो सकता है कि पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर हथियार भी बरामद हो.
जितवारपुर निजामत से 11 कार्टन शराब बरामद: समस्तीपुर. मुफस्सिल पुलिस ने शुक्रवार की रात जितवारपुर निजामत गांव से 11 कार्टन शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के मुताबिक एसआई मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की गश्ती टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जितवारपुर निजामत गांव के वार्ड 11 निवासी ईश्वर राय के पुत्र सुशील कुमार के घर पर छापेमारी की. उसके घर से पुलिस ने 11 कार्टन शराब बरामद किया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही शराब के कारोबार में लिप्त सुशील फरार होने में सफल रहा. शराब बरामदगी को लेकर फरार तस्कर सुशील के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.