21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड एंड चीफ के शोरूम में लगी आग लाखों की संपत्ति जल कर हुई खाक

चार घंटे की मशक्कत के बाद पांच दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू समस्तीपुर :शहर के स्टेशन रोड स्थित आनंद इंटरनेशनल होटल में स्थित एक शोरूम में मंगलवार की सुबह आग लग गयी़ इसमें होटल के प्रथम तल्ले पर स्थित रेड एंड चीफ शोरूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों रुपये […]

चार घंटे की मशक्कत के बाद पांच दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

समस्तीपुर :शहर के स्टेशन रोड स्थित आनंद इंटरनेशनल होटल में स्थित एक शोरूम में मंगलवार की सुबह आग लग गयी़ इसमें होटल के प्रथम तल्ले पर स्थित रेड एंड चीफ शोरूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों रुपये के नुकसान होने का कयास लगाया जा रहा है़ हालांकि इस घटना में किसी तरह की जानमाल की क्षति होने की सूचना नहीं है.
घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उक्त छह मंजिले होटल के विभिन्न कमरे एवं रेस्टोरेंट में सो रहे आधा दर्जन से अधिक लोग एवं कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया़ आग लगने के पीछे शॉट सर्किट होने की बात कही जा रही है़ घटना की सूचना पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे रेड एंड चीफ शोरूम से धुआं निकलते देख लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद एवं अग्निशमन विभाग को दी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के बेसमेंट में बने रेस्टोरेंट एवं उपरी तल्लों पर बने होटल के रूम में जाकर उसमें सो रहे कर्मियों एवं ग्राहकों को बाहर निकाला.
मिल्लत एकेडमी व रेलवे से लिया गया पानी: आग को बुझाने के लिए बुलायी गयी स्थानीय एक दमकल और दो पोर्टेबल गाड़ियां आग को काबू नहीं कर पा रही थी. बाद में आग की भयावह स्थिति को देख स्थानीय पुलिस एवं नगर परिषद के चेयरमैन तारकेश्वर नाथ गुप्ता व वार्ड पार्षद राहुल कुमार की पहल पर मिल्लत एकेडमी एवं रेलवे के वाशिंग पिट से दमकल को पानी उपलब्ध कराया गया.
साथ ही साथ रोसड़ा एवं दलसिंहसराय से भी दमकल की दो गाड़ियां बुलायी गयी. बाद में चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शोरूम में लगी आग को बुझाया जा सका. लेकिन, तब तक शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.
फायर सेफ्टी की नहीं थी पूरी व्यवस्था: स्थानीय लोगों के अनुसार होटल के इस छह मंजिला इमारत में फायर सेफ्टी की पूरी व्यवस्था नहीं की गयी थी़ न तो पूरी संख्या में अग्निशमन यंत्र लगाये गये थे और न ही आग को बुझाने के लिए मकान में लगे पानी के पाइप लाइन को चालू हालत में रखा गया था.
हालांकि, उक्त इमारत के बाहरी हिस्से में पानी का सेफ्टी पाइप लाइन जरूर लगा था. लेकिन लोगों का बताना है कि वह चालू हालत में नहीं था. वहीं दो-तीन अग्निशमन यंत्र थे. लेकिन उसका प्रयोग होटल के कर्मियों ने उन हिस्सों में किया था जिन हिस्सों में आग लगी ही नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें