समस्तीपुर :समस्तीपुर रेल मंडल के सेवानिवृत रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निबटारे के लिये रेलवे की ओर से पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा. अगामी 26 अगस्त को यह अदालत मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय में आयोजित की जायेगी.
इस बावत जानकारी देते हुये मंडल के वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इसके लिये सेवानिवृत कर्मचारी 19 अगस्त तक आवेदन कार्मिक विभाग में दे सकते हैं. इसके लिये बकायदा आवेदन पत्र भी तैयार किया गया है. जिसमें आवेदक का नाम,कर्मचारी का नाम, पदनाम, अंतिम कार्यस्थल,सेवानिवृत की तिथि आदि विवरणों की मांग की गयी है. लोग मंडल कार्मिक विभाग को डाक के सहारे या स्वयं उपस्थित होकर भी आवेदन दे सकते हैं.
जिसके बाद पेंशन अदालत में इन मामलों का निबटारा कर दिया जायेगा. वहीं 15 साल की सेवानिवृति पूरा कर चुके कर्मचारी जो कंप्यूटेशन के बाद जिनकी अवधि की गणना की जायेगी उन्हें सीधे बैंक व डाकघर में संपर्क करने को कहा गया है. वहीं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, आश्रितों के नियोजन, कालबद्ध वेतन का भुगतान, भत्ता एवं वेतन की बढोतरी आदि मामलों का निबटारा नहीं किया जायेगा.