समस्तीपुर :स्थानीय जंक्शन से गुजरने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन 15 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. वापसी में आने वाली 13022 रक्सौल हावड़ा का परिचालन भी 16 अगस्त से 4 सितंबर तक रद्द रहेगा. इसके अलावा 13027 कवि गुरु एक्सप्रेस 15 अगस्त से 3 सिंतबर, 13028 कवि […]
समस्तीपुर :स्थानीय जंक्शन से गुजरने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन 15 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. वापसी में आने वाली 13022 रक्सौल हावड़ा का परिचालन भी 16 अगस्त से 4 सितंबर तक रद्द रहेगा.
इसके अलावा 13027 कवि गुरु एक्सप्रेस 15 अगस्त से 3 सिंतबर, 13028 कवि गुरु एक्सप्रेस 16 अगस्त से 4 सितंबर तिथियों में रद्द रहेगी. मेमारी से रसलपुर के बीच निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन दर्द कर किया गया है.
जानकारी देते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बिरेंद्र कुमार ने बताया कि देवीपुर से रसलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन के कमीशन होने के कारण 19 दिनों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इसके अलावा 15 अन्य रूटो ट्रेन को भी रद्द किया गया है. कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. इसमें 15051 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 16,23 व 30 अगस्त को 15047 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 17, 19, 20, 22, 24, 27, 29, 31 अगस्त सितंबर माह की 2, 3 तारीख को डायवर्ट होकर चलाई जाएगी.
जबकि 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 18, 21, 25, 28 अगस्त व 1 सितंबर को डायवर्ट होकर चलेगी. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस का 16 अगस्त से 3 सितंबर को डायवर्ट के माध्यम से किया जाएगा. इसी तरह 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस 18, 25 अगस्त व 1 सितंबर को डाइवर्ट होकर जायेगी. 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 15, 17, 22, 24, 29, 31 अगस्त होकर चलेगी. इन तिथियों में डायवर्ट ट्रेनों का परिचालन दानकुनी होकर किया जायेगा.
सीओ ने डीसीएलआर को लिखा पत्र
विभूतिपुर. सीओ उदय कांत मिश्र ने भूमि सुधार उप समाहर्ता रोसड़ा को पत्र लिखकर भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त होने के कारण राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार के विरूद्ध दंड अभिरोपित करने की अनुशंसा की है. पत्र में कहा गया है कि कर्मचारी 20 जुलाई से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं. जिसके कारण इनके हल्का से संबंधित भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र बाधित हो गया है.