समस्तीपुर :शहर के पटेल मैदान स्थित अंत:क्रीड़ा भवन में शुक्रवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल जीवन और हरियाली सिर्फ अभियान नहीं है. इसकी कार्य योजना बनाकर इसे पूरी तरह सफल बनाया जायेगा़ बिहार इस अभियान के तहत डेढ़ करोड़ पेड़ लगाये जायेंगे़ जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. आज से तीस वर्ष पहले 15 जून तक वर्षा ऋतु की शुरुआत हो जाती थी.1500 मिमी तक वर्षा होती थी.
इसमें लगातार गिरावट आ रही है़ गत वर्ष मात्र 777 मिमी वर्षा हुई है़ जलवायु परिवर्तन से कृषि को भी खतरा है़ ग्रीन हाउस इफेक्ट बढ़ रहा है़ ग्लोबल वार्मिंग के कारण गलेसियर पिघलते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिये जल और हरियाली को बचाना नितांत जरूरी है़ उन्होंने कहा कि सूबे के सभी जलस्त्रोतों को पुनर्जीवित किया जायेगा. उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा़ सभी सार्वजनिक कुओं को चिंहित कर उसे पुनर्जीवित किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों सोख्ता बनाया जायेगा.
वर्षा जल संरक्षण के लिये जरूरी कदम उठाये जायेंगे़ सरकारी भवनों के साथ-साथ निजी भवनों में रेन हार्वेस्टिंग बनाने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में मात्र 7 प्रतिशत वन क्षेत्र बच गया था़ बिहार में हरित आवरण मात्र 9.7 प्रतिशत है.
इसके स्तर को बढ़ाकर 17 प्रतिशत पर ले जाया जायेगा़ उन्होंने बिहारवासियों से जरूरत के हिसाब से बिजली पानी खर्च करने को कहा़ इस असवर पर पटेल मैदान स्थित अंत:क्रीड़ा भवन में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को 11 संकल्प दिलाया गया. जिसमें हर किसी को एक पेड़ लगाना, प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, जीव जन्तुओं और पशुओं से प्रेम, कम दूरी जाना हो तो पैदल और साइकिल का ही उपयोग करने, कागज का कम से कम उपयोग करने, खुले में शौच नहीं जाने आदि का संकल्प दिलाया जायेगा.
कार्यक्रम में विधायक विद्यासागर निषाद, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा, एडीएम विनय कुमार राय, डीआरडीए की निदेशक पूनम कुमारी, सिविल सर्जन डॉ़ सियाराम मिश्र, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, डीसीएलआर उमेश कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रहनारायण सिंह, जिला सहायक सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी मनीष कृष्ण आदि मौजूद थे़ इस कार्यक्रम के बाद जितवारपुर स्थित श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया.