पहल : गेट बंद होने के बाद ही मिल सकेगा सिगनल
Advertisement
कर्पूरीग्राम-उजियारपुर रेलखंड का तीन समपार फाटक हुआ इंटरलॉक
पहल : गेट बंद होने के बाद ही मिल सकेगा सिगनल समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के कूपर्रीग्राम-उजियारपुर रेलखंड के तीन समपार फाटकों को इंटरलॉक करने का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें समस्तीपुर-मुक्तापुर रेलखंड के पुल के पास स्थित समपार फाटक संख्या 1 ए, कपूर्रीग्राम-समस्तीपुर रेलखंड पर भोला टॉकिज से आगे पड़ने वाले समपार […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के कूपर्रीग्राम-उजियारपुर रेलखंड के तीन समपार फाटकों को इंटरलॉक करने का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें समस्तीपुर-मुक्तापुर रेलखंड के पुल के पास स्थित समपार फाटक संख्या 1 ए, कपूर्रीग्राम-समस्तीपुर रेलखंड पर भोला टॉकिज से आगे पड़ने वाले समपार फाटक संख्या 54 सी व उजियारपुर-समस्तीपुर रेलखंड के समपार फाटक 50 सी शामिल हैं. बुधवार को समस्तीपुर-किशनपुर पर चलाये गये नन इंटरलॉकिंग कार्य के साथ ही इन तीनों समपार फाटकों को भी इंटरलॉक करने का काम रेल मंडल के अभियंताओं की ओर से की गयी.
इससे पहले इन समपार फाटकों पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के दौरान मैनुअल पासेज देकर परिचालित किया जाता था. वहीं अब इंटरलॉक का काम किये जाने के बाद इन तीनों ही समपार फाटक अब ऑटोमेटिक तरीके से कार्य करेंगे. जब तक समपार फाटक का गेट नहीं बंद होगा. तब तक ट्रेनों को परिचालित करने के लिये सिगनल ग्रीन नहीं होगा.
इधर, दोहरीकरण कार्य को पूरा करने के बाद इसका प्रभाव रेलवे के पूरे कार्य पर होगा. मुक्तापुर दोहरीकरण को नियमों के अनुसार कर्मचारियों को जानकारी देने के लिये नया स्टेशन वर्किंग रुल भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें सिगनल व यार्ड की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं किस तरह का सिगनल सिस्टम लगा हुआ इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट की जानकारी भी सभी रनिंग कर्मचारियों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement