समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के आदेश पर शहर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. विभिन्न चौक चौराहों पर अल्टरनेट समय में पुलिस की गश्ती टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. जिसमें खासकर ट्रीपल लोडिंग चलने वाले बाइकर्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिससे खासकर टीनएजर्स बाइकर्स में हड़कंप मच गया है.
हर शाम एसपी स्वयं शहर की पुलिसिया व्यवस्था का जायजा लेते हैं. गुरुवार की देर शाम भी शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस की तीन टीम शहर के मथुरापुरघाट, बहादुरपुर चौक एवं थानेश्वर मंदिर के समीप शहर की नाकेबंदी कर बाइकर्स को चेक कर रही थी.
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को खासकर ट्रीपल लोड बाइकर्स एवं संदिग्ध युवकों को रोक कर उन्हें चेक करने का निर्देश दिया गया था़ यहां बता दें कि शहर में पुलिस की मुस्तैदी का एसपी स्वयं गुरुवार की शाम जायजा ले रहे थे.