उजियारपुर : प्रखंड के उमवि रामचन्द्रपुर अंधैल के एचएम कामोद कुमार ने थाने में आवेदन देकर एक दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया है. जिसमें मुकेश चौधरी, उमेश सहनी, संजय कुमार, नन्हकी पासवान, राज कुमार राम, मोनू चौधरी, रितेश कुमार चौधरी, चुनचुन चौधरी, सोनेलाल पासवान, सेवक पासवान, सीताराम पासवान, कन्हाई पासवान, प्रमोद पासवान, शंकर, विकास चौधरी, रौदी पासवान सहित कई अज्ञात शामिल हैं.
एचएम श्री कुमार ने कहा है कि मंगलवार को विद्यालय की वरीय शिक्षिका शोभा कुमारी को प्रभार देकर संकुल गोष्ठी में भाग लेने महिसारी जा रहे थे. इसी बीच करीब नौ बजे दिन में विद्यालय पहुंचे. आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की. जबकि सोनेलाल पासवान पर गले से दस ग्राम का सोने का चेन व पर्स में रहे दस हजार तीन सौ रुपये छीनने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामचन्द्रपुर अंधैल में कार्यरत सहायक शिक्षक नन्हकी पासवान ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
जिसमें कहा है कि मंगलवार को 25, 30 की संख्या में आये अभिभावक छात्र-छात्राओं के पोशाक व छात्रवृति नहीं मिलने को लेकर धरना पर बैठे थे. इसी बीच उमवि के एचएम कामोद कुमार बाइक व मैजिक वाहन पर करीब 10-12 अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडा लेकर पहुंचे व धरना पर बैठे अभिभावकों के साथ मारपीट करने लगे. अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने को लेकर समझाने के दौरान एचएम श्री कुमार ने उनके साथ भी गालीगलौज करते हुए मारपीट की. थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.